सरगुजा- छत्तीसगढ़ में पहले और दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद अब प्रत्याशियों को तीसरे चरण 7 में को होने वाले चुनाव का बेसब्री से इंतजार है. बता दे कि छत्तीसगढ़ की बची हुई 7 सीटों पर 7 मई 2024 को तीसरे चरण का मतदान होना है इसी बीच लगातार प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रहे हैं और आम जनता को रिझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. जहां एक और बीजेपी हर क्षेत्र में कमल खिलाने की कोशिश कर रही है तो वहीं कांग्रेस हालात बदलने की बात कहते हुए प्रचार प्रसार कर रही है. बात करें आदिवासी क्षेत्र सरगुजा की तो यहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है जताई जा रही है |
कौन है भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज ?
बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा से साल 2008 में निर्दलीय चुनाव लड़ा. लेकिन इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद कांग्रेस में शामिल हो गए. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में सरगुजा की लुंड्रा विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा. इस चुनाव में जीत मिली और विधायक बने. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने फिर से उन पर भरोसा जताया. इस बार भी चिंतामणी महाराज ने बीजेपी के सिद्धनाथ पैकरा को हराकर अपनी विधायकी बरकरार रखी. लेकिन 2023 विधानसभा चुनाव से पहले बृहस्पति सिंह और टीएस सिंहदेव के बीच विवाद के बाद कांग्रेस ने चिंतामणी महाराज का टिकट काट दिया. इस बात से नाराज होकर महाराज बीजेपी में चले गए. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में सरगुजा से प्रत्याशी बनाया.
कांग्रेस की महिला और युवा नेता से चिंतामणी की टक्कर ?
सरगुजा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने एक युवा महिला प्रत्याशी शशि सिंह को मैदान में उतारा है. शशि छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह की बेटी हैं. वर्तमान में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हैं. इसके साथ ही सूरजपुर जिले की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से जिला पंचायत सदस्य और पंचायत में सभापति हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शशि सिंह काफी एक्टिव नजर आई. इसी का नतीजा है कि कांग्रेस ने सरगुजा लोकसभा सीट पर उन्हें प्रत्याशी बनाया |
सरगुजा लोकसभा सीट के बारे में
छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित सीट है. सरगुजा लोकसभा में 8 विधानसभा प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुंड्रा अंबिकापुर और सीतापुर आते हैं. छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद से हर लोकसभा चुनाव में सरगुजा लोकसभा सीट पर भाजपा का ही कब्जा रहा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा सीटों में भाजपा की एकतरफा जीत से बीजेपी इस बार भी कॉन्फिडेंट नजर आ रही है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की रेणुका सिंह ने 1 लाख 57 वोटों से जीत हासिल की थी |