नवापारा राजिम- गोबरा नवापारा पालिका क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जैसे कि आप सभी को पता है कि ग्रीष्म का मौसम चल रहा है। वहीं भीषण गर्मी पड़ रही है सूर्य देव अपनी आक्रामक मुद्रा में नजर आ रहे हैं ,पेयजल के लिए लोगों को जूझना पड़ रहा है। नगर के अधिकांश वार्डो में पानी की विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में नगर के सबसे व्यस्ततम मार्ग सदर रोड में बोर खनन कार्य करवाया गया है। जब लोग नींद थे ऐसे में संबंधित व्यक्ति के द्वारा रात्रि में ही बोर खनन करवाया गया ताकि किसी को पता ना चले। लोगों को आश्चर्य यह होता है कि घर को छोड़कर बीच सड़क में ही बोर खनन क्यों करवाया गया?। सवाल यह उठता है कि आंखिर किससे पूछकर या अनुमति लेकर बोर खनन किया गया है? नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी से जब इस संबंध में हमारे विश्व परिवार संवाददाता द्वारा चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं ।इस बारे में पालिका के सीएमओ ही अच्छी तरह से बता सकते हैं। वही पालिका के सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने इसे नियम के विरुद्ध बताते हुए कार्रवाई किए जाने की बात कही। यहां पर सवाल यह उठता है कि नगर के सबसे व्यस्ततम मार्ग में बीच सड़क में बोर खनन करने की अनुमति आखिर किसने प्रदान की ?यह जांच का विषय है।