Home राजिम मुख्यमंत्री साय अपने साथ लेकर गए युवा नेता किशोर देवांगन को…..

मुख्यमंत्री साय अपने साथ लेकर गए युवा नेता किशोर देवांगन को…..

15
0

नवापारा राजिम– मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार शाम अभनपुर के ग्राम पिपरौद पहुंचे थे । वे यहां रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे । सभा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री साय जाते-जाते अपने साथ नवापारा निवासी युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन को अपने ही कार में बिठाकर रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास ले गए । देवांगन को मुख्यमंत्री साय के साथ जाते देखकर सभा स्थल पर मौजूद भाजपा का हर छोटा-बड़ा नेता हैरान रह गया क्योंकि मुख्यमंत्री के साथ उनकी ही कार में बैठने का सौभाग्य गिने-चुने लोगों को ही मिल पाता है । खैर इस पूरे घटनाक्रम पर देवांगन ने बताया कि मुख्यमंत्री साय से उनका आत्मीय संबंध काफी पुराना है । 2 वर्ष पूर्व जब श्री साय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे, तो श्री साय उनके बुलावे पर उनके निवास पर आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण में भी शामिल हुए थे । इसके अलावा समय-समय पर श्री साय से उनकी मुलाकात होते रहती थी । श्री साय हमेशा उन्हें अपने छोटे भाई जैसा मान देते आये हैं । शुक्रवार शाम पिपरौद में सभा समाप्त होने के बाद श्री साय जब वापिस जा रहे थे तो उन्होंने उन्हें (किशोर) साथ चलने कहा । श्री साय उन्हें मुख्यमंत्री निवास ले गए, जहां 40 मिनट तक मुख्यमंत्री जी के साथ उन्होंने अभनपुर क्षेत्र सहित प्रदेश स्तर से जुड़ी विभिन्न विषयों पर चर्चा की ।
देवांगन ने बताया कि श्री साय, आज मुख्यमंत्री बन चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपनी सादगी आज भी बरकरार रखी है । यही वजह है कि अपने परिचितों को वे आज भी बराबर सम्मान देते हैं । श्री साय आज भी अपने आपको मुख्यमंत्री बाद में और भाजपा का एक जनसेवक पहले मानते हैं । उनकी यही खूबी उन्हें, अन्य राजनेताओं से अलग करती है । देवांगन ने विश्वास जताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की सभी 11 सीट व रायपुर लोकसभा से लोकप्रिय बृजमोहन अग्रवाल भैया 6 लाख अधिक वोटों से जीत हाँसिल करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के अलावा मुख्यमंत्री साय की सादगी और उनके द्वारा 3 महीने के अल्प काल में किए गए विभिन्न जनहितैषी कार्य की सबसे अहम भूमिका रहेगी ।