भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के समर्थन में रोड शो के लिए आए मुख्यमंत्री मोती नगर चौराहे से चमेली चौक, बड़ा बाजार और कोतवाली होते हुए तीन बत्ती पहुंचे। रोड शो के दौरान उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। रोड शो के बाद उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के समक्ष लता वानखेड़े का नामांकन निर्देशन पत्र जमा कराया।
इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे। नाम निर्देशन पत्र जमा कराने के बाद सीएम पुलिस लाइन हेलीपैड से भिण्ड के लिए रवाना हुए।