सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का प्रचार अंतिम चरण है। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा । अन्य चरणों के लिए भी चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ चुका है। तमाम निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी सभाएं और रैलियों का आयोजन हो रहा है। राजनीतिक पार्टियां , उम्मीदवार और स्टार प्रचारक मतदाताओं को
अपनी ओर रिझाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं, ताकि उनका वोट पा सकें। लेकिन लोकसभा चुनाव में एक ट्रेंड जो देखने को मिल रहा है, वह यह कि चुनावी सभाओं से ज्यादा नेता रोड शो को तवज्जो दे रहे हैं। फिर चाहे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य। चलिए जानते हैं कि आखिर रोड शो पर क्यों ज्यादा फोकस कर रहे हैं नेता –
प्रधानमंत्री के हालिया रोड शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल के दिनों में तमिलनाडु, केरल और उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में रोड शो किए। अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए पीएम मोदी किसी रैली के मंच पर खड़े हो कर भी संबोधन कर सकते थे और फि र वापस लौट सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया । तमिलनाडु जहां , भाजपा के लिए सीट पाना टेढ़ी खीर है, वहां भी पीएम मोदी ने रोड शो में अपने अंदाज से वहां की जनता को खूब संदेश दिया । उन्होंने तमिलनाडु के मतदाताओं को इस रोड शो के जरिए खास संदेश दिया । ऐसा ही उन्होंने केरल में भी किया । केरल में भाजपा को भूमिहीन माना जाता है, लेकिन उन्होंने अपने रोड शो से पार्टी के लिए थोड़ी जमीन का इंतजाम कर लिया है। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में जहां पार्टी में असंतोष दिख रहा था , पीएम मोदी ने अपने रोड शो के माध्यम से न सिर्फ उसे खत्म किया , बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भी भर दिया । ऐसा ही कुछ उन्होंने चुनावों की घोषणा से पहले अयोध्या की गलियों में रोड शो करके भी किया था । यहां भी उन्होंने जनता को साफ संदेश दिया कि आस्था और विकास के उनके एजेंडे पर पार्टी अडिग है।
निश्चित तौर पर राहुल गांधी विपक्ष का चेहरा हैं। उन्होंने हाल के दिनों में भारत जोड़ो और न्याय यात्रा नाम से जो सो किए वह रोड शो के ही नमूने हैं। यह किसी एक जगह पर न हो कर कई शहरों और कई किमी लंबे आयोजन थे। रोड शो की यह खासियत भी है कि इसमें कई किमी तक स्थानीय लोगों और मतदाताओं को अपनी भाव-भंगिमा और भव्यता से अपनी ओर किया जा सकता है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो और भारत न्याय यात्रा के जरिए एक-एक शहर में 20-25 किमी के रोड शो किए हैं। लोकसभा चनाव 2024 के लिए केरल के वायनाड से नॉमिनेशन के लिए भी उन्हों ने रोड शो किया , पिछले चुनाव में उन्होंने ऐसा ही रोड शो किया था ।
सोनिया गांधी ने शुरू कि या ट्रेंड रोड शो के इतिहास में जाएंगे तो इसका श्रेय पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जाता है। करीब ढाई दशक पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को खुली जीप में घुमाया था । ऐसे रोड शो के जरिए पार्टियां आसानी से भी जुटा लेती हैं। इनकी सफलता राजनेताओं की अपनी छवि , क्षेत्र में पार्टी व नेता के जनाधार पर निर्भर करती है।
ये नेता भी करते हैं रोड शो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पिछले चुनावों में रोड शो करते रहे हैं। हालांकि ,
दिल्ली शराब घोटाला मामले में फिलहाल वह जेल में हैं और उनकी पार्टी अभी रोड सो नहीं कर रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बंगाल की सड़कों पर रोड शो करके जनता को अपनी ओर करने के लि ए जा नी जा ती हैं। इसी तरह से तेलंगा ना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी रोड शो करते रहे हैं। उत्तरप्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी रोड शो के जरिए
जनता को रिझाने के लिए जाने जाते हैं। रोड शो का विज्ञान रोड शो का विज्ञान क्या हो सकता है। किसी भी राजनीतिक रैलीका मतदाताओं को अपनी तरफ करना ही हो ता है। लेकि न बड़ी -बड़ी चुनावी रैलियों में बहुत ज्यादा खर्च होता है। इसके अलावा रैली के लिए खुले मैदान या जगह का इंतजाम करना और जनता को जुटाना भी पार्टी के लिए बड़े सिरदर्द का काम है। लेकिन रोड शो कम संसाधनों में भी सफल हो सकता है। अच्छी बात यह है कि संसाधनों के कम इस्तेमाल के बावजूद इसका असर बड़ा होता है। रोड शो के लिए एक और अच्छी बात यह है कि इसके लिए भीड़ नहीं जुटा नी पड़ती । रोड शो के जरिए उन लोगों कोटार्गेट किया जाता है जो कि चुनावी सभा में जाना पसंद नहीं करते और राजनीतिक रैलियों से किसी न किसी कारण दूर रहते हैं। रोड शो के जरिए उम्मीदवार या स्टार प्रचारक जनता से सीधे कॉन्टेक्ट स्थापित करने में सफल होते हैं। वह आसानी से अपनी बात वोटरों के दिमाग तक पहुंचा पाते हैं। चुनावी सभा के लिए टैंट से लेकर कुर्सी और कई अन्य इंतेजाम करने पड़ते हैं, जबकि रोड शो में यह सब खर्चे नहीं करने
पड़ते। ऐसे में राजनीतिक दलों को रोड शो सस्ते में बड़ा काम करके देते है |