Home नई दिल्ली चुनावी बॉन्‍ड के कारण अब आपको… PM मोदी ने विवाद पर खुलकर...

चुनावी बॉन्‍ड के कारण अब आपको… PM मोदी ने विवाद पर खुलकर कही अपनी बात

14
0

नई दिल्‍ली- लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई को एक इंटरव्‍यू दिया है. पीएम ने इस दौरान अपने 2047 के विजन से लेकर चुनावी बॉन्‍ड पर हो रही राजनीति और एलन मस्‍क से आने वाले दिनों में होने वाली मुलाकात पर बातचीत की. न्‍यूज एजेंसी ने इस इंटरव्‍यू का एक टीजर जारी किया है. टीचर में पीएम चुनावी बॉन्‍ड पर करते हैं, ”बॉन्ड के कारण आपको पैसे का पता चल रहा है. किस कंपनी ने दिया? कैसे दिया? कहां दिया? और इसलिए मैं कहता हूं कि वे कब सोचेंगे” ईमानदारी से कहूं तो हर किसी को इसका पछतावा होगा |”

यह पूछे जाने पर कि क्या हम भारत में टेस्ला कारें बनती दिखेंगी. इसपर पीएम मोदी ने कहा, “एलोन मस्क मोदी के समर्थक हैं. यह एक बात है, लेकिन मूल रूप से वह भारत के समर्थक हैं.” पीएम मोदी का पूरा इंटरव्‍यू शाम 5:30 बजे एएनआई जारी करेगी. इंटरव्‍यू में पूछा गया कि आपने कई बार कहा है कि 2024 आपका लक्ष्‍य नहीं है बल्कि 2047 आपका लक्ष्‍य है. 2047 तक क्‍या कुछ होने वाला है? इसपर पीएम ने कहा, ‘ गति भी बढ़ानी है और स्‍केल भी बढ़ाना है. देश के सामने आवर है. एक कांग्रेस सरकार का मॉडल और एक बीजेपी सरकार का मॉडल. उनका पांच छह दशक का काम और मेरा सिर्फ 10 साल का काम है |’

सवाल पूछा गया कि पहले कहा जाता था कि इंदिरा इज इंडिया और इंडिया इज इंदिरा और अब है मोदी इज भारत और भारत इज मोदी. ऐसा है कि देश यह कहता है और मैं खुद भी और मैं खुद भी फील करता हूं कि मैं मां भारती का बेटा हूं. बता दें कि पीएम मोदी तीसरी बार पीएम पद के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं. उनके खिलाफ तमाम बड़े विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के तहत साथ मिलकर मैदान में हैं |