रायपुर- फोन पे और पेटीएम से प्रापर्टी टैक्स पटाने वालों को नगर निगम अब एक्ट्रा कैशबैक देने की तैयारी में है। निगम की पेटीएम और फोन पे के साथ पेमेंट ब्राउजर के जरिए कैशबैक के तौर पर अतिरिक्त तीन प्रतिशत फायदा पहुंचाने की बात चल रही है।
रजिस्टर्ड नंबर पर अब निगम भेजेगा सूचना
नगर निगम के पास इस वित्तीय वर्ष बहुत से नए करदाताओं की भी लिस्ट आ गई है। वहीं निगम ने अपनी सूची में लगभग करदाताओं का नंबर शामिल हर चुका है, जिसका फायदा अब निगम को मिलेगा। निगम इन्हीं नंबरों को अब रजिस्टर्ड करके टैक्स संबंधी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा। इसके तहत नागरिकों के प्रॉपर्टी आईडी के लिए ओटीपी बेस्ड सुविधा शुरू की जाएगी।
वहीं स्वविवरणी के लिए भी अब केवायसी होगा। जिसके लिए मोबाइल नंबर का उपयोग कर यह सुविधा प्रदान की जाएगी। होगा केवायसी इसकी मदद से प्रापर्टी टैक्स पटाते समय पेमेंट में क्लिक करते ही केवायसी मांगी जाएगी। उसके लिए कालम में अलग-अलग बिंदुओं की जानकारी होगी, इसे सिस्टम में ही भरकर नागरिक अपनी प्रापर्टी का कनफार्मेशन कर सकेंगे।
रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने कहा, निगम को आनलाइन सहित अलग-अलग तरीके से इस बार राजस्व की प्राप्ति हुई है। इसका फायदा जनता और निगम को हुआ। यह सिस्टम शुरू हो जाने से एक और नई सुविधा प्राप्त होगी।