Home BUSINESS 22 ट्रेन निरस्त, सोमनाथ एक्सप्रेस सहित 7 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

22 ट्रेन निरस्त, सोमनाथ एक्सप्रेस सहित 7 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

18
0

अप्रैल के महीने में प्रभावित रहेगा रेल यातायात
8 से 23 अप्रैल तक कुछ ट्रेनें रहेंगी निरस्त
15 अप्रैल से 5 मई तक डायवर्ट रूट से चलेगी ट्रेन

 प्री-नॉन इंटरलांकिग एवं नॉन इंटरलांकिग कार्य के कारण ट्रेन यातायात पर प्रभाव पड़ा है। अप्रैल महीने में 22 ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

वहीं सोमनाथ एक्सप्रेस सहित 7 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगी।

   विंध्याचल और राज्यरानी एक्सप्रेस निरस्त  

गाड़ी संख्या 11272/71 भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 14 से 16 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 14 से 16 अप्रैल तक और 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 15 से 17 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।

   पैसेंजर और मेमू ट्रेन भी हुई रद्द

गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेंजर 14 से 16 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। वहीं 01886 दमोह-बीना पैसेंजर 15 से 17 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 06603/04 बीना-कटनी मुरवाड़ा-बीना मेमू 14 से 16 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।

   ये ट्रेनें भी रहेंगी निरस्त

1- गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरोली एक्सप्रेस 10, 13, 17 और 20 अप्रैल को निरस्त रहेगी।

2- गाड़ी संख्या 22166 सिंगरोली-भोपाल एक्सप्रेस 11, 16, 18 और 23 अप्रैल को निरस्त रहेगी।

3- गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 08 और 15 अप्रैल को निरस्त रहेगी।

4- गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 10 और 17 अप्रैल को निरस्त रहेगी।

5- गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 10 और 17 अप्रैल को निरस्त रहेगी।

6- गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 और 19 अप्रैल को निरस्त रहेगी।

7- गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 08 और 15 अप्रैल को निरस्त रहेगी।

8- गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन 11 और 18 अप्रैल को निरस्त रहेगी।

9- गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 12 और 19 अप्रैल को निरस्त रहेगी।

10- गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस 13 और 20 अप्रैल को निरस्त रहेगी।

   परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगी सोमनाथ एक्सप्रेस

15 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रारंभ होने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस जो कि जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर चलती है, उसे परिवर्तित मार्ग जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर चलाई जायेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस जो कि भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर होकर चलती है, उसे परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर चलाई जाएगी।

   रद्द की जगह अब ये ट्रेन डायवर्ट रूट से चलेगी

1. गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस 11.04.2024, 18.04.2024, 25.04.2024, 02.05.2024 एवं 09.05.2024 को ग्वालियर-गुना-मक्सी होकर गंतव्य के लिये चलाई जायेगी।

गाड़ी संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 14.04.2024, 21.04.2024, 28.04.2024, 05.05.2024 एवं 12.05.2024 को मक्सी-गुना-ग्वालियर होकर गंतव्य के लिये चलाई जायेगी।

उक्त अवधि में यह गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई-बीना-अशोकनगर स्टेशनों के मध्य दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।

2. गाड़ी संख्या 19053 सूरत-मुज़फ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 12.04.2024, 19.04.2024, 26.04.2024, 03.05.2024 एवं 10.05.2024 को मक्सी-गुना-ग्वालियर होकर गंतव्य के लिये चलाई जायेगी।

गाड़ी संख्या 19054 मुज़फ्फरपुर-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस 14.04.2024, 21.04.2024, 28.04.2024, 05.05.2024 एवं 12.05.2024 को ग्वालियर-गुना-मक्सी होकर गंतव्य के लिये चलाई जाएगी।

उक्त अवधि में यह गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई-बीना-अशोकनगर स्टेशनों के मध्य दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।

3. गाड़ी संख्या 20481 भगत की कोठी-तिरूचिरापल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस 10.04.2024, 17.04.2024, 24.04.2024, 01.05.2024 एवं 08.05.2024 को कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल होकर गंतव्य के लिये चलाई जायेगी।

गाड़ी संख्या 20482 तिरूचिरापल्ली-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस 13.04.2024, 20.04.2024, 27.04.2024, 04.05.2024 एवं 11.05.2024 को भोपाल-संत हिरादाराम नगर-नागदा-कोटा होकर गंतव्य के लिये चलाई जायेगी।

उक्त अवधि में यह गाड़ी सवाई माधोपुर-सोगारिया-गुना-अशोकनगर-बीना स्टेशनों के मध्य दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।

 भोपाल और रीवा एक्सप्रेस भी प्रभावित

गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 13 से 15 अप्रैल तक और 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 15 से 17 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 14 अप्रैल और 11704 डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 16 अप्रैल को निरस्त रहेगी।