बचेली– एनएमडीसी लिमिटेड बचेली कॉम्प्लेक्स में दिनांक 29 मार्च को स्वच्छता रैली का आयोजन संपन्न हुआ। एनएमडीसी बचेली के परियोजना प्रमुख श्री बी वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक के मार्गदर्शन एवं एनएमडीसी बचेली के कार्मिक विभाग के तत्वावधान में यह आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक श्री बी वेंकटेश्वरलु ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं समर्पण के भाव से सदैव अपने पूर्ण प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम जिस वातावरण में रहते हैं उसका स्वच्छ रहना हमारे स्वास्थ्य एवं मानसिक शांति के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। साथ ही, स्वच्छ वातावरण हमारा सामाजिक दायित्व भी है इसीलिए इसके प्रति हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए एवं अपने ओर से हर संभव प्रयास करते रहना चाहिए।
स्वच्छता रैली में एनएमडीसी बचेली के सभी विभागों से कर्मचारी एवं अधिकारियों ने प्रतिभागिता की। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक श्री बी वेंकटेश्वरलु, श्री रबिंद्र नारयण, परियोजना प्रमुख (वर्क्स), श्री पी रामाय्यन, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन), श्री धर्मेंद्र आचार्य, महाप्रबंधक (कार्मिक) टी जे शंकर राव, सचिव (एसकेएमएस), श्री एल रमेश, कार्यकारी अध्यक्ष (एमएमडब्ल्यूयू) तथा विभिन्न विभागाध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
ज्ञातव्य है कि एनएमडीसी लिमिटेड बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स दिनांक 16 मार्च से 31 मार्च तक अपने प्रधान कार्यालय के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जिसका आरंभ दिनांक 16 मार्च को स्वच्छता शपथ के साथ हुआ था। इस अवधि में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा की अवधि में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों और टाउनशिप के अन्य स्थलों की साफ सफाई हेतु क्लीनलीनेस ड्राइव विभिन्न प्रतियोगिताएं यथा; नारा लेखन, निबंध लेखन, अवेयरनेस टॉक आदि के आयोजन का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करना है।