- युवा साहित्यकार और गजल गायक आशीष का कहना है समाज के लिए कुछ करना है तो पहले जानना और समझना होगा
हमारी और आपकी कल्पनाओं से दूर ये नवसृजनकार शब्दों का ऐसा सुनहरा संसार का सृजन कर रहे हैं, जिसमें समाज के लिए चिंता, युवाओं के लिए संदेश के साथ ही प्रांत व देश के लिए उन्नति की कामना की झलक साफतौर पर दिखाई देती है। ऐसी झलक जिसकी प्रतिकृति और प्रतिमूर्ति चमकदार तो है साथ ही इसमें संदेश भी छिपा हुआ है। ऐसा ही कुछ सकारात्मक भाव से साहित्य का सजृन कर रहे हैं युवा गजलकार व साहित्यकार आशीष श्रीवास।
नाम के अनुरूप आशीष नवसृजनकारों की श्रृंखला के साहित्यकार हैं। रसायन शास्त्र में एमएससी की स्नातकोत्तर डिग्री हासिल करने के बाद आशीष ने हिंदी साहित्य में एमए की स्नात्कोत्तर डिग्री भी हासिल की। विज्ञान और साहित्य का अनूठा संगम ऐसा कि दोनों ही विषयों में मास्टर डिग्री हासिल करने वाले आशीष की रुचि साहित्य की ओर बढ़ती चली गई। आप कल्पना कर सकते हैं कि विज्ञान का ऐसा विषय जिसमें मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद रुचि साहित्य की ओर बढ़ जाए। आमतौर पर ऐसा होता नहीं। चमकदार करियर राह देखते रहती है। इस ओर युवा आगे बढ़ते चले जाते हैं। आशीष के साथ ऐसा नहीं हुआ।
अपना भविष्य संवारने के बजाय आशीष का युवा कवि व साहित्य मन समाज को नई दिशा देने की सोची। अकादमी अनुभव का लाभ समाज के बहुसंख्य लोगों को मिले साथ ही युवाओं को एक ऐसी प्रेरणा और राह दिखाने की सोची जिससे आगे चलकर समाज को नई दिशा मिले। समाज, प्रांत और राष्ट्र को आगे रखकर उन्होंने लेखन की ओर अपना ध्यान लगाया। लेखनी भी ऐसी कि जिसे पढ़ने मात्र से ही एक नई दिशा की ओर जाने के साथ ही सकारात्मक विचारधारा को आत्मसात कर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
संग्रह
पीएचडी का उद्देश्य ही समाज को कुछ देने की