Home technology डेबिट कार्ड डिटेल दिए बिना भी बना सकते हैं UPI अकाउंट, आने...

डेबिट कार्ड डिटेल दिए बिना भी बना सकते हैं UPI अकाउंट, आने आसान तरीका

12
0

नई दिल्ली – देश में करोड़ों लोग हर दिन यूपीआई पेमेंट कर रहे हैं। यूपीआई, डिजिटल पेमेंट के लिए एक बहुत ही आसान तरीका है और यही इसकी लोकप्रियता का बड़ा कारण है। आमतौर पर यूपीआई अकाउंट चालू करने के लिए डेबिट कार्ड डिटेल की जरूरत होती है और उसके बाद अकाउंट एक्टिव हो जाता है लेकिन आज हम आपको एक तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप बिना डेबिट कार्ड ही गूगल पे, फोन-पे जैसे एप्स पर यूपीआई अकाउंट बना सकते हैं।

दरअसल आप आधार नंबर की मदद से भी यूपीआई अकाउंट एक्टिव कर सकते हैं, हालांकि इसकी जानकारी बहुत ही कम लोगों को है। ऐसे में वे लोग भी यूपीआई अकाउंट बना सकते हैं जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं है।

सबसे पहले किसी भी एप जैसे गूगल पे, फोन पे या किसी यूपीआई एप को डाउनलोड करें। इसके बाद एप को ओपन करें और एड बैंक अकाउंट के ऑप्शन में जाएं और अपने बैंक को सेलेक्ट करें। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा जाएगा।

इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे। पहला डेबिट कार्ड का होगा और दूसरा आधार कार्ड का होगा। आपको आधार के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा। इसके बाद पिन सेट करें और यूपीआई इस्तेमाल करें।