Home व्यापार इंदौर सराफा बाजार सहित रतलाम व उज्जैन में क्या है सोने-चांदी के...

इंदौर सराफा बाजार सहित रतलाम व उज्जैन में क्या है सोने-चांदी के भाव

36
0
  • अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की सक्रियता के चलते सोना वायदा लगातार तेजी की ओर अग्रसर है।
  • कामेक्स पर सोना 8 डालर उछलकर 2182 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
  • भारतीय बाजारों में सोने के दाम नई-नई ऊंचाई को पार कर रहे है।

इंदौर- अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की सक्रियता के चलते सोना वायदा लगातार तेजी की ओर अग्रसर है। बुधवार को कामेक्स पर सोना 8 डालर उछलकर 2182 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया जिससे भारतीय बाजारों में सोने के दाम नई-नई ऊंचाई को पार कर रहे है।

बुधवार को इंदौर में सोना केडबरी नकद में 125 रुपये बढ़कर 66825 और आरटीजीएस में सोना 68160 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि कामेक्स पर सोना अभी भी रिकार्ड ऊंचाई से नीचे चल रहा है। पिछले दिनों कामेक्स पर सोना 2200 डालर के पार पहुंच गया था।

इधर, चांदी में भी लोकल स्तर पर लेवाली अच्छी रहने से भाव में सुधार रहा। चांदी चौरसा आंशिक सुधरकर 74450 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जबकि कामेक्स पर चांदी वायदा कुछ कमजोर देखा गया। बड़े निवेशकों का ध्यान आगामी अमेरिकी मुद्रास्फीति डेटा की ओर लगा हुआ है, जो ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व के रुख को मापने के लिए महत्वपूर्ण है।

हालिया उच्च मुद्रास्फीति रीडिंग के बावजूद, फेड नीति निर्माता 2024 के अंत तक ब्याज दरों में तीन-चौथाई प्रतिशत की कमी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शिकागो फेड बैंक के अध्यक्ष का इस वर्ष तीन दरों में कटौती का अनुमान मौद्रिक नीति के प्रति सतर्क दृष्टिकोण को दर्शाता है। जबकि फेड गवर्नर द्वारा सावधानीपूर्वक निर्णय लेने पर जोर दिया गया। कामेक्स सोना ऊपर में 2182 नीचे में 2172 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.51 नीचे में 24.31 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

इंदौर सराफा बाजार में सोने-चांदी के बंद भाव
सोना केडबरी रवा नकद में 66825 सोना (आरटीजीएस) 68160 सोना (91.60 कैरेट) 62435 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 66700 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 74450 चांदी टंच 74600 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 75250 रुपये प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी 74400 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 66900, सोना रवा 66800, चांदी पाट 74700, चांदी टंच 74600, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।

रतलाम सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव
रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 75000, टंच 75100, सोना स्टैंडर्ड 68200 रवा 68150 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।