Home BUSINESS सोना-चांदी हुआ इतना सस्ता, फटाफट कर लें खरीदारी, जानें ताजा भाव

सोना-चांदी हुआ इतना सस्ता, फटाफट कर लें खरीदारी, जानें ताजा भाव

10
0

नई दिल्ली- सोने-चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए खुशखबरी है. आज यानी 27 मार्च को सोने-चांदी की कीमतों में  गिरावट आई है. ऐसे में अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमेंद रहने वाला है. आज आपके पास सस्ते रेट पर सोना-चांदी खरीदने का मौका है. सोने-चांदी की खरीद से पहले आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आज सोना-चांदी किस भाव (Gold-Silver Rate Today) पर मिल रहा है. यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Latest Gold Rate In India) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आपको पता लग जाएगा कि आज आपके शहर में सोना-चांदी किस भाव पर मिल रहा है.

देश में आज सोने-चांदी की कीमतें घटी

आज यानी 27 मार्च को देश में 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 300 रुपये यानी 0.45% घटकर  66,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 60,840 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, आज चांदी (Silver Price) भी सस्ती हो गई .आज चांदी की कीमत  0.67% यानी 500 रुपये प्रतिकिलो की गिरावट के साथ 73,800 रुपये प्रतिकिलो हो गई है.

महानगरों में आज सोने की कीमत

  • दिल्ली में 24 कैरेट सोना 63,970 रुपये और 22 कैरेट सोना 58,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना   63,820 रुपये  और 22 कैरेट सोना  58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 63,820 रुपये और 22 कैरेट सोना 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोना 52,285 रुपये और 22 कैरेट सोना 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

MCX पर क्या है सोने का रेट

मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Gold Rate Today) में गिरावट देखी जा रही है. आज MCX पर सोना 66198.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद दोपहर 1:40 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना (Gold Rate) 42.00 अंक 0.06% की मामूली गिरावट के साथ 66072.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

अगर चांदी की बात करें तो आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 74487.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद दोपहर 1:40 बजे के करीब चांदी की कीमत (Silver Rate) 63.00 रुपये यानी 0.08% घटकर 74455.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है.