Home झांसी आज श्री चंद्रोदय तीर्थ पर हुई ललितकूट सी जय जय कार जैनधर्म...

आज श्री चंद्रोदय तीर्थ पर हुई ललितकूट सी जय जय कार जैनधर्म के आठवें तीर्थंकर भगवान चंद्रप्रभ् स्वामी का निर्वाण महोत्सव मनाया गया

33
0

झांसी- भगवान महावीर 2550 वां निर्वाण महामहोत्सव समिति के आह्वान पर आज करगुवां जी मुख्य द्वार के सामने पहाड़ी पर स्थित भगवान चंद्रप्रभु जी के चंद्रोदय तीर्थ के समवशरण में आज भगवान चंद्रप्रभु जी का मोक्ष कल्याणक पर्व समारोह पूर्वक मनाया गया।
पूर्व में सभी उपस्थित श्रावकों ने भगवान की मनोरम प्रतिमाओं का प्रक्षाल, अभिषेक, पूजन किया तदुप्रांत निर्वाण कांड के वाचन के साथ समावशरण की चारों दिशाओं में निर्वाणलाडू समर्पित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य लाडू चढ़ाने का सौभाग्य श्री प्रदीप जैन प्रवीण जैन विश्वपरिवार, डा. अभय जैन, रानू जैन, बघेरा, रविन्द्र जैन वीरांगना नगर, अमन जैन को मिला।


इस अवसर पर समिति अध्यक्ष श्री राजेंद्र बड़जात्या, इंजी एच सी जैन, श्री शैलेंद्र जैन, अशोक जैन रत्न सेल्स, संजय छतरपुर, संयोजक सौरभ जैन सर्वज्ञ, अंशुल जैन रेलवे, आशीष जैन मांची, अक्षय जैन, प्रियांशु जैन, आस्तिक जैन, श्रीमती देवी जैन, पुष्पा जैन, सरोज जैन, ममता जैन (वीरा न.), कल्पना चाची, रानी टहरौली, रेखा छतरपुर, अंजली सिंघई, सबिता जैन, डा. राखी जैन, सरोज जैन नागपुर आदि उपस्थित रहे।
पूजन आदि विधि विधान पूर्वक श्री बाल चंद्र जी उरई एवम् धर्मेंद्र जैन द्वारा संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संजय जैन “कर्नल” ने एवम् आभार चंद्रोदय तीर्थ मंत्री श्री राजकुमार बाबा ने प्रकट किया।