बिलासपुर- खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित राज्य खेल अलंकरण समारोह में बेसबाल खिलाड़ियों ने कई अवार्ड अपने नाम किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय थे। जिनके हाथों खिलाड़ियों को सम्मान से नवाजा गया। सम्मान समारोह का आयोजन रायपुर के पंडित दीनदयाल आडिटोरियम में हुआ। सम्मान समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने की। इस अवसर पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित रहें। छत्तीसगढ़ बेसबाल संघ की महासचिव मिताली घोष ने बताया कि राहुल सिंह ठाकुर को जूनियर वर्ग राष्ट्रीय नेशनल बेसबाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शहीद कौशल यादव पुरस्कार मोमेंटो एवं एक लाख पचास हजार नकद दिया गया। वहीं अहमदाबाद में आयोजित जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ बेसबाल बालक टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जिसके लिए पूरी टीम को मुख्यमंत्री ट्राफी से सम्मानित किया गया।
टीम के खिलाड़ियों को मोमेंटो प्रशस्ति पत्र और तीन लाख रूपए पुरस्कार दिया गया। इस टीम में बिलासपुर जिले से देवराज अहिरवार, देव वर्मा, अभय मंडल, राहुल ठाकुर, त्रिलोकी यादव, शिवम रजक, आदित्य सिंह, आनंद बंजारे ,मनीष महिलांगे, सुजीत बंजारे, टीम कोच अख्तर खान, सहायक कोच लखन लाल देवांगन एवं रायपुर से मैनेजर आशिश यादव रहे। इसी तरह असम गुवाहाटी में आयोजित सब जूनियर नेशनल बेसबाल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ बालक टीम का स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। इस उपलब्धि पर टीम को खेल अंकुर सम्मान एवं प्रोत्साहन राशि स्वरूप प्रत्येक खिलाड़ी को दस हजार रूपए नगद एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इस टीम में बिलासपुर से अखिल सिंह , पवन कुमार, घनश्याम बंजारे, आशीष यादव , रवि शंकर पाल , रोहित जांगड़े , विकास विश्कर्मा शामिल थे। बालिका टीम इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर थी। इसके लिए उन्हें खेल रजत अलंकरण से नवाजा गया। खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं सात हजार देकर सम्मानित किया गया। जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, उनमें बिलासपुर की अंजली साहू , रवीना पटेल , पलक जांगड़े , शोभा भारद्वाज , पूजा निषाद , साक्षी समुन्द्रे ,संध्या निषाद शामिल हैं। इसी तरह कोरबा की नेहा जायसवाल को शहीद पंकज विक्रम सम्मान दिया गया। संघ की उपाध्यक्ष डा. कैरोलाइन सत्तूर, पूर्णिमा मिश्रा, संदीप गाहिरे, योगेंद्र यादव, अंकुर रजक, शीशीर निषाद व अन्य सभी पदाधिकारीयों इस उपलब्धि पर प्रशंसा जाहिर की और कहा कि इसी तरह प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें।