देश में बड़ी संख्या में लोग बाइक चलाते हैं। लेकिन कुछ लोगों को काफी महंगी और तेज रफ्तार सुपर बाइक्स का शौक होता है। भारतीय बाजार में किन कंपनियों की ओर से किस तरह के फीचर्स के साथ सुपर बाइक्स को ऑफर किया जाता है। हम इस खबर में आपको ऐसी Top 1000cc Bikes की जानकारी दे रहे हैं।
डुकाटी की ओर से भारत में पैनिगेल वी4 को ऑफर किया जाता है। सुपर बाइक कैटेगरी में यह बाइक 1104 सीसी की क्षमता के लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है। जिससे बाइक को 215.5 हॉर्स पावर के साथ 123.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया जाता है। इसके साथ ही इसमें छह स्पीड क्विक शिफ्टर गियरबॉक्स मिलता है। इसमें बड़ी विंडस्क्रीन, कार्बन मडगार्ड, कार्बन हीलगार्ड, एबीएस कॉर्नरिंग ईवो, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल ईवो 3, स्लाइड एंड विली कंट्रोल, पावर लॉन्च, ईबीसी, इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन, डबल सायलेंसर, ब्रैम्बो ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 27.72 लाख रुपये से शुरू होती है।
Ninja ZX10r
कावासाकी भी इस सेगमेंट में निंजा जेडएक्स 10आर सुपर बाइक को ऑफर करती है। जिसमें 998 सीसी का लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक इनलाइन फोर इंजन मिलता है। जिससे बाइक को 213 पीएस की पावर और 114.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में एलईडी लाइट्स, 4.3 इंच का डिजिटल कलर्ड इस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्रैम्बो ब्रेक, स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर मोड जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.63 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
Suzuki Katana
सुजुकी की ओर से भी भारतीय बाजार में कटाना सुपर बाइक को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस बाइक को जापान की फेमस तलवार कटाना के नाम पर नाम दिया गया है। बाइक में 999 सीसी का फोर स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड डीओएचसी इनलाइन फोर इंजन दिया जाता है। इसके साथ ही छह स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स मिलता है। 999 सीसी के इंजन से बाइक 152 हॉर्स पावर और 106 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में मल्टी फंक्शन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइट, फ्लोटिंग हैंडलबार, इंटेलीजेंट राइड सिस्टम, ड्राइव मोड सिलेक्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्विक शिफ्ट सिस्टम, राइड बाय वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल सिस्टम, लो आरपीएम असिस्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 13.61 लाख रुपये है।