Home रायपुर अदाणी फाउंडेशन ने किया महिला सशक्तिकरण सम्मलेन, 250 महिलाओं को दिया सम्मान

अदाणी फाउंडेशन ने किया महिला सशक्तिकरण सम्मलेन, 250 महिलाओं को दिया सम्मान

10
0

रायपुर:- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन ने शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन किया. जिले के तिल्दा ब्लॉक में स्थित अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायपुर के सभा भवन में आयोजित इस सम्मेलन में ग्राम स्तर में मुख्य रूप से उत्कृष्ठ कार्य करने वाली, आसपास के गांव रायखेड़ा, गैतरा, चिचोली, ताराशिव, इत्यादि सहित कुल 14 ग्रामों की 200 महिलाएं शामिल हुईं. इसके साथ ही समाज की सशक्त महिलाएं जिनमें सीएसआर विभाग के सहयोगी संस्थाओं की महिला कर्मचारी, ऐच्छिक कार्यकर्ता, सहेली महिला गारमेंट प्रोडक्शन सेण्टर, आत्मनिर्भर स्वरोज़गार से जुड़ी और अदाणी परिवार महिला क्लब की 50 महिलाओं ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई. सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज एवं ग्रामीण स्तर पर अपने कार्यो द्वारा अपनी पहचान बना रही महिलाओं का सम्मान करना था.

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुनीता वैद्य, अध्यक्ष महिला क्लब, अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायपुर और अध्यक्षता श्रीकांत वैद्य, स्टेशन हेड, अदाणी पावर लिमिटेड, रायपुर ने की. अन्य अतिथियों में अदाणी पॉवर के प्रदीप महापात्र (ओएंडऍम हेड), अविनाश एप्पलवार (मेंटेनन्स हेड), भूपेंद्र बैंस (एचआर हेड), दीपक सिंह सीएसआर हेड अदाणी फाउंडेशन तथा टीम उपस्थित थी. इस दौरान समीपस्थ ग्राम की बालिकाओं ने अदाणी फाउंडेशन संग यात्रा एवं विकास की कहानी की व्याख्या की. मुख्य अतिथि सुनीता वैद्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि, “नारी बिना समाज अधूरा है, एक शिक्षित नारी सर्व समाज को शिक्षित करती है.“

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्टेशन हेड श्रीकांत वैद्य ने नारी शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि, “नारी समाज में अपनी भागीदारी को घर तक ही सीमित रखे अपितु आर्थिक रूप से सशक्त होवें एवं समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे.” वैद्य ने सहेली महिला ब्रांड द्वारा सिलाई किए गए मोदी जैकेट का विमोचन कर कॉमर्शियल प्रोडक्शन की शुभकामनाएं दी और रीपा सेंटर, ताराशिव में लेखाजोखा के लिए एक डेस्कटॉप कंप्युटर भी प्रदान किया.

अदाणी पावर लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन आसपास के 14 ग्रामों में विभिन्न गतिविधियों के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और अधोसंरचना विकास के विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करता है. जिसके अंतर्गत लगभग 37000 से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं, साथ ही महिला एवं बाल विकास में विभिन्न कार्यक्रमों का नियोजन किया जाता है.