ग्वालियर:- स्वदेश दर्शन 2.0 योजना का आज वर्चुअल शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से 1400 करोड़ रुपए से अधिक की 52 पर्यटन क्षेत्र योजनाओं को लॉन्च किया। खास बात है कि मध्य प्रदेश के चित्रकूट के साथ ग्वालियर को इस योजना के तहत चुना गया है। Gwalior के स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम के बाहर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, पूर्व मंत्री माया सिंह के साथ ही मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।
योजना में चित्रकूट के साथ ग्वालियर शामिल
Gwalior में स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के प्रथम चरण में फूलबाग-मोतीमहल क्षेत्र को फूलबाग हेरिटेज एक्सपीरियंस जोन के रुप मे विकसित किया जायेगा। फूलबाग क्षेत्र में पर्यटन के अनुभव को बेहतर बनाने लगभग 17 करोड़ की राशि से पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के जरिये विकसित करेगा। देश भर में से पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत मध्य प्रदेश से Gwalior और चित्रकूट को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत ग्वालियर में पर्यटन सर्किट को विकसित किया जाएगा।
Gwalior के इन स्थानों को चुना गया
इस योजना के प्रथम चरण में Gwalior के फूलबाग हेरिटेज एक्सपीरियंस जोन को चुना गया है। इस योजना के अंतर्गत इस क्षेत्र में स्थित मोतीमहल, बैजाताल, संग्रहालय, गोपाल मंदिर, रानी लक्ष्मी बाई समाधि स्थल को पर्यटन सर्किट के रुप में विकसित कर पर्यटकों को लगभग 1.8 किमी के क्षेत्र को विटेंज कार के माध्यम से भ्रमण कराया जाएगा। वहीं मोतीमहल Gwalior में भी भारत सरकार की अन्य योजनांतर्गत “संगीत संग्रहालय” स्थापित किया जायेगा। बैजाताल के सामने फूडजोन, मूर्तिकला केन्द्र, इटालियन गार्डन क्षेत्र का सौन्द्रर्गीकरण और प्रोजेक्शन मेपिंग के कार्य भी किये जायेगें। इस क्षेत्र के विकसित होने से यहां पर्यटन के विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।
Gwalior में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: ऊर्जा मंत्री
Gwalior में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि ग्वालियर में पर्यटन को बढ़ावा देने में यह योजना बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी, क्योंकि इसके जरिए एक टूरिस्ट सर्किट Gwalior के अंदर ही तैयार किया जाएगा। जिसके जरिए Gwalior आने वाले पर्यटक Gwalior की ऐतिहासिक विरासतों को देखकर मन में उनकी छवि को सहज सकेंगे।