भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव लडग़ें, वहीं स्टार प्रचारक के रूप में प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर प्रचार करने जाएंगे।
भाजपा नेतृत्व विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी शिवराज की लोकप्रियता को भुनाने की तैयारी में है। पिछले महीने उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन करके अचानक मुलाकात के लिए बुलाया था। मोदी के साथ हुई मुलाकात के बाद से शिवराज सिंह चौहान मप्र समेत दूसरे राज्यों में ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर चुनावी सभाएं करेंगे, साथ ही एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर रोड शाम भी करेंगे। जिनमें ग्वालियर- चंबल की चारों लोकसभा सीट मुरैना, भिंड, ग्वालियर और गुना शामिल हैं, साथ ही राजगढ़ भी शामिल हैं। आदिवासी क्षेत्र में भी शिवराज प्रचार के लिए उतरेंगे।