कोण्डागांव – कोण्डागांव के ग्राम घोड़ागांव मे नेशनल हाईवे 30 पर सड़क हादसे में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष की मौत हो गई, जिला भाजपा कार्यालय प्रभारी गंभीर रूप से हुए घायल, घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार अपनी निजी वाहन से दोनों भाजपा नेता कोण्डागांव से दंतेवाड़ा शादी समारोह में सम्मलित होने रहे थे उसी दौरान घोड़ागांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, पेड़ से टकराने से वाहन में सवार भाजपा अल्पसंख्यक के मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलावर कपाड़िया की अस्पताल पहुंचने पर हुई मौत । वही भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी संतोष पात्रे गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है, घायल सन्तोष पात्रे को प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया जा रहा है ।आप को साथ ही बतादे कि घोड़ा गांव हादसों का जगह बताया जाता है तकरीबन साल में इस जगह ही सैकड़ो एक्सीडेंट होते है जिनमें अधिकांश का मौके पर ही मौत हो जाती और जिनकी जान बच जाती जो घायल हो जाते है उनके जिला कोंडागांव या जगदलपुर रेपर किया जाता मगर तमाम हादसों को देखते हुए अब तक जिम्मेदार के द्वारा किसी प्रकार का एक्सन न लेना सुस्ती को दर्शाता है ।
अधिकांश हादसा अब तक मवेशियों का या तेज स्पीड गाड़ी चलाना देखा गया है