Home छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप :नीतीश दीवान तीन दिनों के लिए ईडी की रिमांंड...

महादेव सट्टा एप :नीतीश दीवान तीन दिनों के लिए ईडी की रिमांंड पर

8
0

रायपुर– महादेव सट्टा एप केस में सोमवार को रायपुर में सुनवाई के बाद कोर्ट ने नीतीश दीवान 3 दिन के लिए इडी को सौंप दिया है। इससे पहले शनिवार को नीतीश दीवान को 3 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। सेामवार को फिर नीतीश को विशेष अदालत में पेश किया गया था। जहां इडी ने सुनवाई के दौरान नीतीश की रिमांड के लिए अपना पक्ष रखा जिसे विशेष न्यायधीश की स्पेशल कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
इडी ने 17 फरवरी को सट्टा ऐप के पैनल ऑपरेटर नीतीश दीवान को गिरफ्तार किया था। 25 साल का नीतीश वैशाली नगर का रहने वाला है। वह प्रमोटर के साथ ऐप के पैनल ऑपरेशन का काम करता था। नीतीश दीवान 17 फरवरी को गिरफ्तार हुआ था इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया। इडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने 8 दिन की कस्टोडियल रिमांड दी थी। इस मामले में अगली सुनवाई 24 फरवरी को हुई। इसके बाद 24 फरवरी को दोबारा नीतीश को पेश किया लेकिन विशेष अदालत ने नीतीश दीवान को कोई राहत नहीं देते हुए तीन दिनों के लिए जेल में भेज दिया था। वहीं सोमवार को हुई सुनवाई में इडी को 3 दिन की रिमांड मिली है।
०००