HIGHLIGHTS
- 494.29 करोड़ रुपये की लागत से यह नया भवन तैयार होगा। यहां एयरपोर्ट की तरह यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी।
- यह भवन 50 वर्षों की आवश्यकताओं के अनुसार बनाया जाएगा। यह बड़े जंक्शन के रूप में काम करेगा।
- वर्तमान में रेलवे लगभग चार करोड़ रुपये प्रतिवर्ष बिजली, पानी, साफ- सफाई और रखरखाव पर खर्च करता है।
इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन के भवन के पुनर्निर्माण के लिए सोमवार दोपहर 12.30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे। सांसद शंकर लालवानी, विधायक गोलू शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। 494.29 करोड़ की लागत से यह भवन 42 माह में तैयार होगा। यहां एयरपोर्ट की तरह यात्री सुविधाएं मिलेंगी।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि 50 वर्षों की आवश्यकताओं के अनुसार नया भवन बनाया जाएगा। भविष्य में इंदौर-दाहोद, इंदौर-खंडवा परियोजना पूरी होने से ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। यह बड़े जंक्शन के रूप में काम करेगा। भविष्य में स्टेशन पर प्रतिदिन एक लाख से अधिक यात्रियों का आवागमन होगा। वर्तमान में इंदौर स्टेशन से 2800 क्विंटल पार्सल हैंडल किया जाता है, जो भविष्य में बढ़कर 10 हजार क्विंटल होने की संभावना है। नए स्टेशन बनने से इंदौर के व्यापार को भी गति मिलेगी।
बिजली, पानी, साफ-सफाई, रखरखाव पर हर साल खर्च होते हैं चार करोड़ रुपये
सांसद लालवानी ने बताया कि अनुमान के मुताबिक वर्तमान में रेलवे लगभग चार करोड़ रुपये प्रतिवर्ष बिजली, पानी, साफ सफाई और रखरखाव पर खर्च करता है। इसमें से रेलवे पार्सल को छोड़कर 2.89 करोड़ रुपये का राजस्व अलग-अलग स्रोत से प्राप्त करता है। वर्तमान में प्रतिदिन 2460 प्लेटफार्म टिकट बिकते हैं, जो भविष्य में पांच से सात गुना तक बढ़ने का अनुमान है। नए स्टेशन पर जो बिजली विभिन्न कार्यों में खर्च होगी, उसका कम से कम 10 फीसद सौर ऊर्जा से प्राप्त होगा।
26 लिफ्ट और 17 एस्केलेटर लगेंगे
-
- 494.29 करोड़ रुपये आएगी निर्माण लागत।
- ग्वालटोली की ओर बनेगा सात मंजिला भवन।
- यात्रियों के लिए दो पैदल पुल, सामान के लिए अलग से पैदल पुल।
- यात्रियों के लिए दो पैदल पुल, सामान के लिए अलग से पैदल पुल।
- भूमिगत पार्किंग में एकसाथ सैकड़ों वाहन खड़े हो सकेंगे।
- पार्क रोड स्थित प्लेटफार्म-5 और 6 पर नहीं होगा बदलाव।
- 26 लिफ्ट और 17 एस्केलेटर लगेंगे।