Home हरियाणा गुरु रविदास के भक्तों को सरकार का तोहफा, कुरुक्षेत्र में 5 एकड़...

गुरु रविदास के भक्तों को सरकार का तोहफा, कुरुक्षेत्र में 5 एकड़ भूमी पर होगा श्री गुरु रविदास मंदिर धाम का निर्माण

27
0

कुरुक्षेत्र। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज हरियाणा विधानसभा सत्र में भी रविदास धाम की घोषणा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 647वें जन्मोत्सव पर बड़ी सौगात दी है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य एवं श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री सूरजभान कटारिया ने आज कहा है कि आध्यत्मिक, धार्मिक और विश्व प्रसिद्ध नगरी कुरुक्षेत्र में 5 एकड़ में श्री गुरु रविदास मंदिर धाम के बनाने की प्रक्रिया राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक उमरी मे पूरी कर ली गई है.

कुरुक्षेत्र में 5 एकड़ में श्री गुरु रविदास मंदिर धाम के बनाने की जानकारी सामने आने से लोग बेहद खुश हैं. कटारिया ने कहा की इस ऐतिहासिक धाम को बनाने के लिए खास योजना बनाई गई है. 5 एकड़ में भव्य मंदिर तैयार होगा जो लोगों की आस्था का केंद्र होगा. कहा यह भी जा रहा है की इस मंदिर को बनाने के लिए कई कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा, जो इसमें नक्काशी करेंगे.