Home बिलासपुर सीबीएसई 12वीं अंग्रेजी का पर्चा सरल, पैसेज रहा जटिल, परीक्षा पूर्व यह...

सीबीएसई 12वीं अंग्रेजी का पर्चा सरल, पैसेज रहा जटिल, परीक्षा पूर्व यह याद रखें

7
0

HIGHLIGHTS

  • परीक्षा केंद्रों से निकले परीक्षार्थियों के चेहरे खिले
  • एक्सपर्ट-स्टूडेंट मन से भगाएं डर, तभी आएंगे अच्छे अंक
  • 3000 से अधिक परीक्षार्थियों ने पर्चा हल किया।

    बिलासपुर । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 12वीं कक्षा अंग्रेजी विषय की परीक्षा गुरुवार को संपन्न हुआ। परीक्षा केंद्रों से निकले परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए थे। उनका कहना था कि पर्चा एकदम सरल रहा। हल करने में समस्या नहीं हुई। वहीं कुछ ने पैसेज को जटिल बताया। शहर के आधा दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संपन्न हुआ। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक हुआ। जिनमें 3000 से अधिक परीक्षार्थियों ने पर्चा हल किया। कृष्णा पब्लिक स्कूल, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बर्जेश हायर सेकेंडरी, केंद्रीय विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं रेलवे स्कूल नंबर वन एवं टू परीक्षा केंद्र से निकले परीक्षार्थियों ने कहा ओवरआल पर्चा आसान था।

    स्टूडेंट्स का कहना था कि जिसने भी सिलेबस अच्छे से कवर किया होगा और परीक्षा में टाइम मैनेज कर सभी आंसर सही तरीके से लिखे होंगे, वो आसानी से इस पेपर 90 से ज्यादा मार्क्स हासिल कर सकता है। परीक्षा मुश्किल नहीं थी- रेलवे स्कूल की छात्रा छाया सिंह ने कहा कि परीक्षा मुश्किल नहीं थी। अगर डिफिकल्टी लेवल मापा जाए तो इसे औसत कह सकते हैं। मिले-जुले सवाल पूछे गए थे। यानी एनसीईआरटी की किताब के अलावा कंपीटेंसी बेस्ड प्रश्न पूछे गए थे। थोड़ा ज्यादा समय लगा- छात्र रमेश ने कहा कि पैसेज वाला हिस्सा थोड़ा जटिल था। इसके कारण इस भाग में अपेक्षा से थोड़ा ज्यादा समय लग गया।

    जहां पहले पैसेज को छात्रों ने जटिल बताया, वहीं दूसरे पैसेज को आसान। इस हिसाब से सभी सवालों के लिए समय बैलेंस करने में मदद मिल सकी। एक्सपर्ट- स्टूडेंट मन से भगाएं डर, तभी आएंगे अच्छे अंक पूनम सिंह व्याख्याता शा.हाईस्कूल फरहदा, वि.ख.- बिल्हा, बिलासपुर। किसी भी विद्यार्थी के जीवन का सबसे अहम परीक्षा बोर्ड एग्जाम ही होती है। इस परीक्षा से हम सभी को डर लगता है, क्योंकि यह हमारे जिंदगी का सबसे पहला बड़ा एग्जाम होता है। इसकी तैयारी के लिए कई नियमों का भी पालन करना पड़ता है, कड़ी लगन से प्रिपरेशन में ध्यान लगाना होता है। तभी अच्छे अंक अर्जित कर पाएंगे। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा।

    महत्वपूर्ण विषयों को प्राथमिकता दें। छात्र तैयारी करते समय यह ध्यान में रखें कि जो विषय महत्वपूर्ण हैं और जिन विषयों से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं उनकी तैयारी को प्राथमिकता दी जाए यानी सबसे पहले उन विषयों की तैयारी की जाए। अन्य विषयों पर ध्यान उसके बाद में दिया जाए। बोर्ड की परीक्षा में सबसे जरूरी है रफ़्तार और एक्युरेसी को बनाए रखना। अगर रफ्तार नहीं रहेगी तो प्रश्न छूट जाएंगे और इससे फाइनल अंक पर असर पड़ेगा। सिलेबस का रिवीजन बार-बार करें। छात्रों को अंग्रेजी,गणित ,विज्ञान जैसे विषयों की खास तरीके से तैयारी करनी चाहिए, जिससे वह इन परीक्षा में भी अच्छा स्कोर कर सकें।

    कुछ घंटों पर थोड़ी देर का ब्रेक जरूर लेना चाहिए। ब्रेक के दौरान आप आप बाहर टहल सकते हैं, एक्सरसाइज या योग कर सकते हैं। बोर्ड एग्जाम की पढ़ाई करते समय, स्थिर और शांत माहौल में रहना महत्वपूर्ण है। शांत वातावरण में पढ़ाई से ज्ञान दीर्घकाल तक स्थिर रहता है। पढ़ाई करते समय टीवी, मोबाइल जैसी चीजों को दूर रखना आवश्यक है। उपयोग से ही दिमाग पूरी तरह से पढ़ाई में ध्यान लगाने में सक्षम होता है। परीक्षा के अंतिम समय में अत्यधिक अध्ययन से बचना चाहिए क्योंकि इससे छात्र पर अतिरिक्त परीक्षा का दबाव बन सकता है।परीक्षा के समय छात्र कई बार घबराहट की वजह से छात्र ठीक तरीके से पढ़ाई भी नहीं कर पाते हैं। दरअसल, परीक्षा के स्ट्रेस में याद करने की शक्ति और एकाग्रता प्रभावित हो सकती है। इस समय अपनी क्षमता पर भरोसा रखें और जितना हो सके, तनाव से बचने की कोशिश करें। छात्र अपने सिलेबस के शार्ट नोट्स तैयार कर लें। अगर आपको कोई विषय कम पसंद है या मुश्किल लगता है तो उस पर ज्यादा मेहनत करें।

    परीक्षा पूर्व यह याद रखें

    • अपने सारे डाक्यूमेंट्स, प्रवेश पत्र और आइडी साथ में रखें।बाक्स में पेन, पेंसिल, रबड़, स्केल और बाकी जरूरी सामान ध्यान से रख लें।

      30 मिनट पहले ही एग्जाम सेंटर में पहुंच जाएं।

      बैग, जेब, पर्स को अच्छे से जांच करें उसके अंदर किसी भी प्रकार की पर्ची ना रह गई हो।

      एग्जाम हाल में अपने रोल नंबर पर 10 मिनट पहले हैं बैठ जाए।

      पेंसिल, रबर, पेंन बाक्स में से निकाल कर रखें।

      प्रश्न पेपर मिलते हैं उसको ध्यान से पढ़ें। हैंडराइटिंग पर विशेष ध्यान रखें।