नई दिल्ली– अब आप जमीन से हजारों फीट ऊपर हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा ले पाएंगे। साथ ही अपनों से बात कर पाएंगे। दरअसल, एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान पेश किया है। इन प्लान के जरिए यूजर्स फ्लाइट में एटरटेल के नेटवर्क से कनेक्ट रहेंगे। कंपनी ने ये प्लान्स पोस्टपेड और प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किए हैं। इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान्स की मदद से एयरटेल के ग्राहक हवाई जहाज में सफर के दौरान एयरटेल नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे।
रोमिंग प्लान्स की कीमत 195 रुपये से शुरू
एयरटेल के इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान्स की कीमत 195 रुपये से शुरू होगी। जिन प्रीपेड यूजर्स ने 2997 रुपये और पोस्टपेड उपभोक्ताओं ने 3999 रुपये या उससे अधिक का रोमिंग पैक करवा रखा है। वे बिना किसी अतिरिक्त पैकेज के इन-फ्लाइट रोमिंग का लाभ उठा पाएंगे।
एयरटेल ने पोस्टपेड और प्रीपेड ग्राहकों के लिए तीन प्लान पेश किए हैं। 250एमबी डेटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल और 100 आउटगोइंग एसएमएस के लिए 195 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। 295 रुपये में ग्राहकों को 500 एमबी डेटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल और 100 आउटगोइंग एसएमएस मिलेंगे। 595 रुपये के प्लान में 1जीबी डेटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल और 100 आउटगोइंग एसएमएस मिलेंगे। सभी प्लान्स की वैधता 24 घंटे हैं।
एटरटेल इन-फ्लाइट रोमिंग प्ला
कीमत | डेटा | आउटगोइंस SMS | कॉल | वैधता |
195 | 250MB | 100 | 100 मिनट | 24 घंटे |
295 | 500MB | 100 | 100 मिनट | 24 घंटे |
595 | 1GB | 100 | 100 मिनट | 24 घंटे |