22 फरवरी 2024
राजनांदगांव :- प्रदेश में सरकार बदलने के बाद राशनकार्ड में पुरानी सरकार की उपस्थिति को हटाने के लिए नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है. जनवरी के अंतिम दिनों से शुरू हुई नवीनीकरण की प्रक्रिया पहले 15 फरवरी तक चलनी थी, लेकिन इसकी अवधि बढ़ाकर अब 25 फरवरी कर दिया गया है।
इधर अब राशनकार्ड नवीनीकरण प्रक्रिया के बीच अब नए राशन कार्डों का वितरण भी शुरू होने जा रहा है। बुधवार को प्रदेश स्तर से जिले के लिए नवीन राशनकार्ड भेजे गए हैं, जिन्हें अब शिविर लगाकर वितरित किया जाएगा। नए राशनकार्ड में पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तस्वीर लगाई गई है। इनके अलावा प्रदेश के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ खाद्य मंत्री दयालदास बघेल की तस्वीर कार्ड में है।
इस बीच अब तक आए आवेदनों के आधार पर तैयार किए गए नए राशनकार्ड की पहली खेप बुधवार देर शाम को राजनांदगांव जिला मुख्यालय पहुंच गई है। अब यहां से खाद्य विभाग हर ब्लॉक में इसका वितरण करेगा। जिसके बाद ग्राम पंचायत व निकाय अपनी सुविधानुसार शिविर लगाकर लोगों तक कार्ड पहुंचाने का काम करेंगे।