Home बलौदाबाजार बलौदाबाजार की विख्याता तिवारी मेलबोर्न ऑस्ट्रेलिया में हुई सम्मानित

बलौदाबाजार की विख्याता तिवारी मेलबोर्न ऑस्ट्रेलिया में हुई सम्मानित

6
0

बलौदाबाजार।  फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन ऑफ विक्टोरिया द्वारा काउंसलेट जनरल ऑफ इंडिया मेलबोर्न के सौजन्य से ” इंडिया इन विक्टोरिया ” कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति व परंपरा का प्रदर्शन किया गया था। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर नगर की विख्याता तिवारी ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। काउंसलेट जनरल डॉ सुशील कुमार ने विख्याता को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विवेन एंगुवास जनरल कॉउंसिल ऑफ ताइवान,स्टीव मैक्लम कॉउंसिल ऑफ विक्टोरिया व लिबरल पार्टी मेंबर ऑफ पार्लियामेंट भी उपस्थित थे। विदित हो कि विख्याता तिवारी नगर के शिक्षाविद स्व एच एस तिवारी की प्रपौत्री व वरिष्ठ पत्रकार विद्याधर तिवारी की पुत्री है जो विवाह पश्च्यात मेलबोर्न ऑस्ट्रेलिया में निवासरत है। विख्याता नगर के सेक्रेड हार्ट व संस्कार स्कूल में पढ़ी है व रायपुर से उन्होंने बी सी ए व एच आर में एम बी ए किया। इस समय विख्याता मेलबोर्न के प्रत्यक्ष कर विभाग में सेवारत है। उसकी इस उपलब्धि पर विप्र समाज के अध्यक्ष श्याम शुक्ला, उनकी शाला के गुरुजनों व परिजनों ने बधाई दी है व उज्वल भविष्य की कामना की है।