चंडीगढ़ – सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बड़ा फैसला सुनाते हुए आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजेता घोषित कर दिया है. कुलदीप कुमार ने ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
महापौर पद के लिए 30 जनवरी को हुए चुनाव में बीजेपी के मनोज सोनकर ने AAP-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को हराया था. सोनकर को 16 वोट मिले थे. वहीं मनोज कुमार के हिस्से में 12 वोट आए. पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने 8 वोट को अवैध घोषित कर दिया था. इसके बाद कुलदीप कुमार फफक-फफक कर रोने लगे.
AAP पार्षद कुलदीप कुमार ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का रुख किया. हालांकि यहां अंतरिम राहत नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. उनकी याचिका पर पहली बार 7 फरवरी को सुनवाई हुई. इस दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने वीडियो देखने के बाद तीखी टिप्पणी की.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट में फिर 19 फरवरी को सुनवाई हुई. इस दौरान अनिल मसीह भी कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान चंद्रचूड़ ने तीखे सवाल किए. इसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम को निरस्त करदिया.
कोर्ट ने कहा कि कुलदीप कुमार को मिले 8 वोट गलत तरीके से अमान्य करार दिए गए थे. पीठासीन अधिकारी रहे अनिल मसीह को उनके आचरण के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. मसीह को 3 हफ्ते में जवाब देना होगा.