बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से चल रहे सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत कवर्धा में खेले गए मैच पर बिलासपुर ने रायपुर ब्लू को एक पारी और 129 रन से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के हीरो गेंदबाज धनंजय नायक बने है। जिन्होंने ने अपनी फिर्की का जादू दिखाते हुए 56 रन देकर 8 बल्लेबाजों को आउट किया और पूरे मैच में 10 विकेट प्राप्त किया।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के चौथे राउंड के तीसरे मैच में बिलासपुर ने अपना तीसरा मैच रायपुर ब्लू के मध्य खेला गया। इसमें रायपुर ब्लू ने तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में चार विकेट खोकर 58 बना लिए थे। वहीं रविवार को मैच के चौथे दिन रायपुर ब्लू ने बल्लेबाजी करते हुए 47.1 ओवर में 196 रन बनाकर आउट हो गए। रायपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सिद्धार्थ सिंह ने सबसे अधिक 82 रनों का योगदान दिया और पवनदीप सिंह ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली। बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए बाएं हाथ के गेंदबाज धनंजय नायक ने अपनी फिर्की का जादू दिखाते हुए रायपुर ब्लू के 56 रन देकर 8 बल्लेबाजों को आउट किया और पूरे मैच में 10 विकेट हासिल किया।
इसके अलावा रवि रोशन सिंह ने दो विकेट प्राप्त किया। इस तरह बिलासपुर ने रायपुर ब्लू को एक पारी और 129 रनों के बड़े अंतराल से हराया और सात अंक अर्जित करने में सफल हुईं।
बिलासपुर का अगला मैच महासमुंद के मध्य खेला जाएगा
बिलासपुर के अब तक तीन मैच के पश्चात कुल 14 अंक हो गए हैं। बिलासपुर का अगला मैच कवर्धा में महासमुंद के मध्य 21 से 24 फरवरी के बीच खेला जाएगा। मैच के निर्णायक मोहम्मद दाऊद और सुनील डडसेना थे। स्कोरर अविनाश भारद्वाज और आब्जर्वर कमल घोष थे बिलासपुर के कोच सुशांत शुक्ला और प्रवीण कुमार हैं। बिलासपुर के शानदार जीत पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपायी, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला, कमल घोष, टी साई कुमार, डा़ अशोक मेहता, डा़ वैभव ओत्तलवार, डा़ आरडी पाठक, राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडेय, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, फिरोज अली, अभ्युदय कांत सिंह, अभिषेक सिंह, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा, अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव, जाकिर हुसैन, नंद गिरीश कुमार और मोईन मिर्ज़ा ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है।