भोपाल – मप्र में आरएसएस और विश्व हिंदु परिषद के करीब 1400 कार्यकर्ताओं का जत्था शुक्रवार शाम स्पेशल ट्रेन के जरिए अयोध्या के लिए रवाना हुआ। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 06 से आरएसएस के प्रांत संघ चालक अशोक पांडे ने भगवा ध्वज दिखाकर इस आस्था स्पेशल ट्रेन को रवाना किया। यह भोपाल से अयोध्या जाने वाली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन है। रामलला के दर्शनों को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह नजर आया। स्वयंसेवक संघ के ये कार्यकर्ता यात्री दोपहर तीन बजे रैली की शक्ल में भोपाल स्टेशन पहुंचे। रवानगी से पूर्व सभी यात्रियों ने समवेत स्वर में प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाए। रास्तेभर ये श्रद्धालु भजन-कीर्तन और राम स्तुति करते जाएंगे।
इस ट्रेन में दो एसएलआर और 20 स्लीपर बोगियों समेत कुल 22 बोगियां लगाई गई हैं। ट्रेन में यात्रियों के लिए ओढ़ने, बिछाने की सामग्री, भोजन, अल्पाहार की पूर्ण व्यवस्था की गई है। यह ट्रेन भोपाल जंक्शन से शाम 4:10 पर रवाना होकर शनिवार दोपहर को 2:10 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी। 22 घंटे के इस सफर के दौरान यह ट्रेन बीना, झांसी, गोविंदपुरी (कानपुर), फतेहपुर और प्रयागराज जैसे स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेगी।
जबलपुर से भी आज रवाना होगी आस्था स्पेशल
शुक्रवार को पश्चिम रेल मंडल के जबलपुर स्टेशन से भी एक आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या जाएगी। यह रात 11 बजे जबलपुर स्टेशन से रवाना होगी। इससे पहले जबलपुर से एक और आस्था स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं को अयोध्या लेकर गई थी। वहीं इंदौर से भी एक आस्था स्पेशल ट्रेन कुछ दिन पहले अयोध्या के लिए रवाना हुई थी।