Home BUSINESS जनवरी में सरपट भागी कार-बाइक, छत्‍तीसगढ़ में 54 हजार से गाड़ियों की...

जनवरी में सरपट भागी कार-बाइक, छत्‍तीसगढ़ में 54 हजार से गाड़ियों की हुई बिक्री

19
0

रायपुर- पिछले वर्ष त्योहारी सीजन के बाद से ही प्रदेश में आटोमोबाइल की रफ्तार जबरदस्त बनी हुई है। इस वर्ष जनवरी माह में प्रदेश भर में 54 हजार 973 वाहनों की बिक्री हुई। वाहनों की यह बिक्री जनवरी 2023 की तुलना में 19.97 प्रतिशत ज्यादा है। फेडरेशन आफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन(फाडा) से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2023 में प्रदेश में 45 हजार 823 वाहनों की बिक्री हुई थी।
फाडा से मिली जानकारी के अनुसार देशभर में जनवरी माह में आटोमोबाइल की बिक्री में करीब 13 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है,जबकि छत्तीसगढ़ में यह ग्रोथ 19.97 प्रतिशत है। इसका मुख्य कारण तो यह है कि प्रदेश में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। प्रदेश शासन की योजनाओं से ग्रामीणों को लाभ हुआ है और ग्रामीण क्षेत्रों का पैसा बाजार में देखने को मिला है।

वर्ष 2023 में रिकार्ड 5.50 लाख वाहनों की बिक्री

छत्तीसगढ़ में वर्ष 2023 में रिकार्ड 5.50 लाख से ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई। इनमें भी नवंबर माह में सर्वाधिक 91 हजार वाहनों की बिक्री हुई। कारोबारियों का कहना है कि कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले आफरों को लोगों ने काफी पसंद किया, इसके साथ ही इन दिनों कार लोन, दोपहिया लोन भी बड़ी आसानी से कम ब्याज दर पर उपलब्ध हो रहे है।

ट्रैक्टर की बिक्री 14.73 प्रतिशत बढ़ी

प्रदेश में जनवरी माह में ट्रैक्टर की बिक्री 14.73 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं तीन पहिया वाहनों की बिक्री 62.08 प्रतिशत बढ़ गई है। कारोबारियों का कहना है कि वाहनों की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी आ रही है।

फाडा (छत्तीसगढ़) के चेयरपर्सन अनिल अग्रवाल ने कहा, इन दिनों कार लोन, दोपहिया लोन काफी कम कम ब्याज दर पर उपलब्ध हो रहे है। इसके साथ ही प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी सुधार हुआ है। इसके चलते ही आटोमोबाइल की रफ्तार में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

इस प्रकार रही वाहनों की बिक्री

वाहन के प्रकार जनवरी(2024) जनवरी(2023)

दो पहिया 42882 35005

तीन पहिया 1261 778

कमर्शियल व्हीकल 2722 2540

पर्सनल वाहन 5163 4933

ट्रैक्टर 2945 2567