Home उत्तरप्रदेश सरकारी अधिकारी जला रहे थे चोरी की बिजली, काट दिया गया कनेक्शन;...

सरकारी अधिकारी जला रहे थे चोरी की बिजली, काट दिया गया कनेक्शन; अब अंधेरे में गुजरेगी रात

13
0

उत्तरप्रदेश- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सरकारी अधिकारियों के घर बिजली चोरी का मामला सामने आया है. गोरखपुर जिले के बरगदवां में प्रशासनिक अधिकारियों के 40 आवासों का निर्माण हुआ है. यहां पर अफसरों के साथ कर्मचारी भी रहते हैं, लेकिन किसी ने न तो बिजली का कनेक्शन लिया है. न ही कोई बिजली का बिल जमा करता था. ऐसे में गुरुवार को बिजली विभाग के इंजीनियरों ने उनका कनेक्शन काट दिया. इस कारण अब अधिकारियों की रात मच्छरों के बीच अंधेरे में गुजरेगी.

बरगदवां में बना यह आवास सरकारी कर्मचारियों के लिए है. यहां रहने वाले अधिकारी कभी भी अपने नाम से कनेक्शन नहीं लिए हैं. जब तक अधिकारी रहते हैं ,बिजली का भरपूर उपयोग करते हैं. बिल भी नहीं जमा करते हैं. इन अधिकारियों के जाने के बाद जो नया अफसर आता है, वह भी उसी राह पर चलता है.

घरों से उताला गया बिजली का मीटर

बिजली विभाग का कहना है कि हमारे इंजीनियर भुगतान के लिए लगातार चक्कर काटते रहते हैं. कोई भुगतान करने के लिए तैयार नहीं हुआ. ऐसे में कई आवासों से बिजली का मीटर उतार लिया गया है. बावजूद इसके अफसरों व कर्मचारियों ने सीधी लाइन जोड़कर बिजली का उपयोग करना शुरू कर दिया.

अंधेरे में कटेगी अधिकारियों की रात

ऐसे में थक हारकर बिजली विभाग ने प्रीपेड मीटर लगा दिया, क्योंकि बिना उसको चार्ज किए बिजली का उपयोग नहीं कर सकते थे. पैसा देने से बचने के लिए प्रीपेड मीटर लगाने के बावजूद भी दूसरा केबल बगल से जोड़कर बिजली का उपयोग शुरू हो गया. ऐसे में बिजली विभाग ने पूरी तरह से बिजली को काट दिया और अब अंधेरे में अफसरों व कर्मचारियों की रात गुजरेगी.

35 सरकारी आवासों की काटी गई बिजली

इस संबंध में एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि नियमानुसार बिजली का कनेक्शन अफसरों के आवास में जुड़वाया जाएगा. दूसरी तरफ नगरी विद्युत वितरण खंड के इंजीनियर अतुल रघुवंशी ने बताया की लगभग 35 आवासों से बिजली काट दी गई है. कनेक्शन बिना किसी भी आवास में बिजली नहीं जोड़ी जाएगी. बिजली विभाग के इंजीनियर लगातार तीन दिन से पूल्ड आवास में रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों से संपर्क करके बिजली का कनेक्शन लेने का अनुरोध कर रहे थे, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इन सारे मामलों से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

यहां भी चोरी से जल रही बिजली

प्रशासनिक अफसरों के लिए पूल्ड आवास का निर्माण कचहरी के पास भी हुआ है. यहां पर भी किसी ने कनेक्शन नहीं लिया है. सभी लोग डायरेक्ट कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग कर रहे हैं. मामला प्रशासनिक अधिकारियों का होने के नाते बिजली विभाग के इंजीनियर यहां पर कार्रवाई का साहस नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में धड़ल्ले से इन सरकारी अफसरों के घरों पर बिजली चोरी की जा रही है.