दिल्ली – भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के काम कुशल नेतृत्व में देश का इंस्ट्राचक्र नई बुलंदियों को छू रहा है भारत के परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के मंत्रालय द्वारा भारत में एक नइ टेक्नोलॉजी का आरम्भ होने जा रहा है उरेचियन कंपनी स्काई वे टेक्नोलॉजी भारत में दिल्ली से अमृतसर के लिए हाई स्पीड स्काई बस लगाने की योजना बने जा रही है जिसकी स्पीड लगभग 600 किलोमीटर प्रतिघंटा हो दिल्ली से अमृतसर केवल 40 मिनट में यात्रा संभव हो जाएगी जिससे आम लोगो की समय की बचत हो स्काई वे टेक्नोलॉजी का भारत में आने से पहले दुबई में सबसे पहले चलने वाली है | यह एक ऐसी नईं परियोजना है जिससे वातावरण को कोई हानि नही होने वाली है इसकी लगत भी मेट्रो से काफी कम है जिसके चलते ही यह टेक्नोलॉजी हर देश में चलने वाली है