- बरजोर के आश्रित ग्राम साहटोली के टूटे तार को बदलकर नया तार लगाकर दिया गया है
- समस्त घरों में किया जा रहा है विद्युत का उपयोग
जशपुरनगर – कांसाबेल विकासखंड के बरजोर ग्रामवासियों द्वारा बिजली की समस्या के सामाधान हेतु कलेक्टर महोदय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था। ग्रामवासियों द्वारा प्रस्तुत आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया था कि विगत एक वर्षाे से बिजली की समस्या है। जिस कारण बरजोर में छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए समस्या हो रही है एवं सांपो तथा हाथियों के खतरे के कारण जान माल का खतरा है। गांव की जनसंख्या 120 है। गांव में विगत एक वर्षाे से तार टुट जाने के कारण बिजली की समस्या बनी हुई है। जिस कारण बरजोर साहटोली के ग्रामवासी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। बिजली की समस्या का सामाधान करने हेतु अग्रह किया गया था। जिससे कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने संज्ञान में लेते हुए विद्युत विभाग को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। साथ ही समय-सीमा में करने अंकित किया गया था।
परिपालन में विद्युत विभाग द्वारा ग्राम बरजोर के आश्रित ग्राम साहटोली के टूटे तार को बदलकर नया तार लगाकर कार्य पूर्ण कर दिया गया है एवं समस्त घरों में विद्युत का उपयोग किया जा रहा है। जिसकी पुष्टि ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा किया गया है।