कुम्हारी – मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुम्हारी में लोगो में जागरूकता फैलाने के लिए कार्डियो पल्मोनरी रिसिटेशन (CPR) कार्यक्रम का अयोजन किया गया | इस प्रोग्राम में यह बताया गया कि कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) एक जीवनरक्षक तकनीक है, जो कई आपात स्थितियों में उपयोगी है | जिसमें किसी की सांस या दिल की धड़कन रुक गई हो साथ ही साथ सीपीआर शुरू करने से पहले जांच लें :
• क्या पर्यावरण व्यक्ति के लिए सुरक्षित है?
• क्या व्यक्ति सचेत है या अचेतन?
• यदि व्यक्ति बेहोश दिखाई दे, तो उसके कंधे को थपथपाएँ या हिलाएँ और ज़ोर से पूछें, “क्या आप ठीक हैं?”
• यदि व्यक्ति जवाब नहीं देता है और आप किसी अन्य व्यक्ति के साथ हैं जो मदद कर सकता है, तो एक व्यक्ति को 911 या स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉल करें और यदि कोई उपलब्ध हो तो एईडी प्राप्त करें। दूसरे व्यक्ति को सीपीआर शुरू करने को कहें ।
• यदि आप अकेले हैं और आपके पास तत्काल टेलीफोन तक पहुंच है, तो सीपीआर शुरू करने से पहले 911 या अपने स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉल करें । यदि कोई उपलब्ध हो तो एईडी प्राप्त करें ।
• जैसे ही एईडी उपलब्ध हो, डिवाइस द्वारा निर्देश दिए जाने पर एक झटका दें, फिर सीपीआर शुरू करें । कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने सीपीआर से जुड़े सवाल भी पूछे जिसका जवाब नर्सिंग स्टाफ ने दिया और उन्हें सीपीआर देने की विधि क्रमशः समझाया गया | यह कार्यक्रम कुम्हारी परिसर निदेशक डॉ. प्रीति गुरनानी मैम और नर्सिंग कुम्हारी प्राचार्य डी. चेनम्मा भास्कर मैम के नेतृत्व में संपन्न हुआ तथा इस कार्यक्रम में नर्सिंग के सभी स्टाफ भी शामिल रहे |