- जनता के मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक उठाएंगे
- दीपक बैज बोले- हम विपक्ष में बड़ी भूमिका निभाएंगे
- पदाधिकारियों के इस्तीफे का निर्णय हाइकमान करेगा
रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज राजधानी पहुंचे। यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि हमें जनादेश स्वीकार है। भाजपा के झूठ के आगे हमारा सच दब गया। इस हार की समीक्षा करेंगे, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता इस हार से टूटे नहीं हैं, बल्कि हम बहुत जल्दी ही उत्साह के साथ मैदान पर उतरेंगे। पार्टी ने पांच साल तक ईमानदारी के साथ काम किया है। हमने सभी वर्ग के लोगों की चिंता की । बैज ने कहा कि यह जनादेश हम स्वीकार करते हैं। हम विपक्ष में बड़ी भूमिका निभाएंगे। जनहितों के मुद्दों को सड़क से लेकर सदन तक उठाते रहेंगे। कांग्रेस के जनहितों के कार्य आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है, जिस तरह सरकार ने काम किया। इससे हमे पूरा विश्वास था कि हम यहां सरकार बनाएंगे, लेकिन कहीं न कहीं भाजपा के झूठ ने कांग्रेस के सच को दबा दिया ।
- इस्तीफा हाइकमान तय करेगा
हार के बाद पदाधिकारियों के इस्तीफे के सवाल पर बैज ने कहा कि इस्तीफे का निर्णय हाइकमान करेगा। भाजपा ने पूरे चुनाव में सिर्फ डराने का काम किया है। ईडी-आइटी के जरिए नेताओं पर दबाव बनाया गया। प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे की तलाश पर आदिवासी मुख्यमंत्री पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री हो तो इससे बड़ी बात नहीं होगी।