Home छत्तीसगढ़ सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस को उपरोक्त अवधि में रिस्टोर करते हुये परिचालन 09 दिसम्बर...

सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस को उपरोक्त अवधि में रिस्टोर करते हुये परिचालन 09 दिसम्बर एवं पुणे से 11 दिसम्बर किया

45
0
रायपुर – अधोसंरचना विकास हेतु नागपुर रेल मंडल के एवं कलमना रेलवे स्टेशनों के मध्य तीसरी रेल लाइन का कार्य किया जा रहा है । इस कार्य के अंतर्गत कन्हान रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा । यह कार्य  दिनांक 02 दिसम्बर,2023 से 14 दिसम्बर, 2023 तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के लिए कुछ गाड़ियो को रद्द किए जाने की सूचना प्रसारित की गई थी ।
                           यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 20822/20821 सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस को उपरोक्त अवधि में रिस्टोर करते हुये इसका परिचालन सांतरागाछी से 09 दिसम्बर एवं पुणे से 11 दिसम्बर, 2023 किया जाएगा ।
  •  समपार फाटक क्रमांक 429 परसदा गेट पर मरम्मत के लिये सड़क यातायात बंद रहेगा
रायपुर रेल मंडल सरोना – कुम्हारी स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक क्रमांक  429 परसदा गेट ( सरोना – कुम्हारी के मध्य डाउन लाईन  किमी. 840/2A – 4A.) गेट पर रेलवे के मरम्मत का कार्य दिनांक 04.12.2023 को शाम 20:00 बजे से दिनांक 07.12.2023 को शाम 20:00 बजे तक समपार फाटक पर सड़क आवागमन बंद रहेगा ।
समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं । रेल प्रशासन सभी से सहयोग की आशा करता है ।