Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में लूट की खुली छूट, घोटाला करने वाले होंगे गिरफ्तार: अनुराग

छत्तीसगढ़ में लूट की खुली छूट, घोटाला करने वाले होंगे गिरफ्तार: अनुराग

41
0

बिलासपुर – जिले में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में विधानसभा चुनाव के लिए जनसभा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से पत्रिका ने खास बाचचीत की है। इस दौरान प्रदेश में घोटालों के सवाल पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लूट की खुली छूट है। महादेव एप घोटाला, गोठान घोटाला, कोयला घोटाला, शराब घोटाला और युवाओं को छलने वाला पीएससी घोटाला का जिक्र करते हुए सरकार को घेरा । उन्होंने कहा कि पीएससी घोटाले से राज्य के युवा काफी नाराज हैं। कांग्रेस ने न बेरोजगारी भत्ता दिया और न ही रोजगार दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को लूटकर सरकार ने अपने नेताओं की तिजोरियां भरी हैं। लेकिन अब जनता इन्हें माफ नहीं करेगी। राम मंदिर के सवाल पर कहा कि कांग्रेस हमेशा राम मंदिर के खिलाफ रही है। आजादी के 70 साल बाद भी राम मंदिर को लेकर कोई कदम नहीं उठाया था। भाजपा की सरकार आते ही सोमनाथ धाम, काशी विश्वनाथ धाम, केदारनाथ धाम, महाकाल लोक धाम और अब अयोध्या धाम में राम मंदिर बनने जा रहा है।

सरकार ने घर-घर पहुंचाई शराबअनुराग ने कहा कि महादेव एप घोटाला कर कांग्रेस ने महादेव को भी नहीं छोड़ा। शराब को लेकर कहा कि गंगाजल की झूठी सौगंध खाकर कहा था कि शराब बंदी करेंगे, लेकिन सरकार ने घर-घर तक शराब पहुंर्चाई। इससे लोगों में काफी आक्रोश है और अब इस सरकार को बदलने जा रही है।