रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से 3 बजे तक वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों में कुल 958 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। सत्ता के संग्राम में बीजेपी एक ओर जहां वापसी की तैयारी में है तो वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर है । सियासी दलों ने जीत के लिए जनता से 20-20 वायदे किए हैं। देखना बेहद दिलचस्प होगा कि जनता आखिर किसे अपना सरकार चुनती है। मुकाबला इस बार रोचक भी इसलिए होने जा रहा है क्योंकि दोनों प्रमुख दलों ने चुनाव प्रचार के अंतिम समय तक घोषणाएं कर वोटरों को अपनी ओर करने का काम किया है। दूसरी ओर क्षेत्रीय पार्टियों ने भी इस बार दम दिखाया है। जो कहीं न कहीं इन दो प्रमुख पार्टियों के लिए नुकसान साबित हो सकता है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव में हुंकार भरी है। अब जनता किस पर मुहर लगाती है। 17 नवंबर को वोटिंग के बाद 3 दिसंबर को पता चल जाएगा। मुख्यमंत्री के चेहरों की बात करें तो कांग्रेस ने इस पर से पर्दा उठा दिया है। कहा है कि भूपेश बघेल ही मुख्यमंत्री का चेहरा है। इधर भाजपा ने बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। पार्टियों के दावों की बात करें तो कांग्रेस ने इस बार 75 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने दावा किया है। उधर भाजपा इस चुनाव में जीत कर सत्ता वापसी करना चाहती है। पूर्व में पार्टी ने लगातार तीन जीत दर्ज किया था। इसमें 2003, 2008 और 2013 है। ब्रेक के बाद अब रिकॉर्ड सीटों से सत्ता में वापसी का दम भरा है।