कांकेर – छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भाजपा विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा के समर्थन में जो आंधी चल रही है, वो कांकेर में भी दिख रही है। भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ के लोगों को सशक्त करने का है। भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ को देश के टाप राज्यों में लाने का है। कांग्रेस और विकास में छत्तीस का आंकड़ा है। जहां कांग्रेस रहेगी, वहां विकास हो ही नहीं सकता । कल ही छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस मनाया है। कितनी चुनौती से लड़ते हुए भाजपा ने नई व्यवस्था बनाई। लेकिन यहां की कांग्रेस की सरकार भाजपा से दुश्मनी निकालती रही। इन पांच वर्षों में कांग्रेस नेताओं के बंगले, कारें का ही विकास हुआ है। उनके और उनके रिश्तेदारों का ही फायदा हुआ है। गरीब, दलित, पिछड़ों को क्या मिला। कांग्रेस सरकार ने टूटी-फूटी सड़कें दी है। इस वजह से आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है अउ नहीं सहिबो, अब बदल के रहिबो । बीते नौ वर्षों के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार का एक ही लक्ष्य रहा है। गरीब का कल्याण, आदिवासी का कल्याण। इसलिए हमने पक्के मकान की योजना बनाई। अभी तक चार करोड़ अधिक पक्का मकान मिल चुका है । पीएम मोदी यहां कांकेर, अंतागढ़ और भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को जीताने की अपील की ।