Home छत्तीसगढ़ भाजपा दोस्ती निभाती है, राजधर्म नहीं : पवन खेड़ा

भाजपा दोस्ती निभाती है, राजधर्म नहीं : पवन खेड़ा

92
0

रायपुर – कांग्रेस मीडिया विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा गुरुवार को राजधानी में केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला । उन्होंने राज्य सरकार के पांच साल के कामकाज का हिसाब-किताब दिया और आरोप लगाया कि भाजपा दोस्ती निभाती है, लेकिन राजधर्म नहीं। यदि भा जपा का बटन दबाया तो छत्तीसगढ़ में न्याय मिलना बंद हो जाएगा। जबकि प्रदेश सरकार ने यहां के हर वर्ग के लोगों के साथ न्याय किया है । राजीव भवन में पत्रकारवार्ता के दौरान खेड़ा ने कहा, कोविड के दौर के बावजूद प्रदेश सरकार ने घोषणा पत्र के वादों को पूरा किया है। यह हमारी नियत को बताता है। आज ऐसा कोई वर्ग नहीं, जिसे हमारी योजनाओं ने नहीं छुआ हो। खेड़ा ने भाजपा के नेताओं को चुनौती दी है कि वे 15 साल बनाम 5 साल के कार्यकाल पर कहीं भी चर्चा कर लें। कांग्रेस के पांच साल के शासन की तुलना में भाजपा ने 15 साल में 50 फीसदी भी काम नहीं किया है। हम किसानों को धान और आदिवासियों को तेंदूपत्ता की अच्छी कीमत देते हैं। इससे उन्हें राहत मिलती है। वो केवल अडानी को राहत देते हैं। यही वजह है कि हमारी राहत भाजपा के लोगों को रेवड़ी लगती है ।…तो अडानी निकलेगा: खेड़ा ने कहा, छत्तीसगढ़ में बटन कमल पर दबेगा तो वीवीपेट से अडानी निकलेगा। भाजपा को वोट देने का मतलब छत्तीसगढ़ की संपदा अडानी को सौंपना।छत्तीसगढ़ के बाक्साइट, आयरन ओर, कोयला, देवभोग का हीरा खदान, राज्य की सीमेंट कम्पनियां, पावर प्लांट सभी पर अडानी कब्जा करना चाहता है। अडानी राज्य की बिजली कम्पनी भी हथियाना चाहता है। भाजपा को वोट देंगे, तो धान खरीदी बंद हो जाएगी। आदिवासियों की जमीने फिर जबरिया छिनी जाएगी।