रायपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंड़ल में रेलवे के प्रतिदिन के कार्यकलापों में पारदर्शिता को बरकरार रखने एवं रेल उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सतर्कता जागरूकता अभियान का आयोजन दिनांक 16 अगस्त से 15 नवंबर 2023 तक किया जा रहा है । इसी कड़ी मे आज दिनांक 13.10.2023 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के स्काउट गाइड द्वारा “चाय बिस्किट” नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया इस नाटक का मुख्य उद्देश्य (पिआईडीपीआई) लोकहित प्रकटिकरण और मुखबिर संरक्षण विधेयक -2004 (PIDPI-Public Interest Disclosure & Protection of Informer Resolution 2004) के नियमों को सारांश रूप में प्रस्तुत किया गया । मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में सतर्कता जागरूकता सेमिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें सतर्कता से जुड़े पहलुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री आशीष मिश्रा अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री आर.के.साहू, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ विपीन वैष्णव एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मुख्यालय के सतर्कता विभाग के अधिकारी डिप्टी सीवीओ(टी) ए.आर शर्मा, डिप्टी सीवीओ ए. चटर्जी एवं टी मेश्राम सहित रायपुर रेल मंडल के मंडल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी) श्री राहुल गर्ग एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।