- संत ज्ञानेश्वर के बच्चों ने सीखा बस्तर आर्ट
रायपुर – भारतीय सांस्कृतिक निधि की ओर से बस्तर की कलाकृति सिखाने के लिए गुरुवार को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । लुप्त होती लोक, पारंपरिक, विशिष्ट शिल्प और कला को बचाने के लिए आयोजित बस्तर कलाकृति और भित्तीचित्र कार्यशाला में संत ज्ञानेश्वर स्कूल (एसडीवी) के बच्चों ने भी भाग लिया । संत ज्ञानेश्वर स्कूल की आर्ट टीचर सुदेवी विश्वास ने बताया कि भारतीय सांस्कृतिक निधि की ओर से गुरुकुल स्कूल कालीबाड़ी में बस्तर कलाकृति औऱ भित्तीचित्र पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को अरुण कुमार हलधर ने बस्तर आर्ट भी सिखाया गया। इस कार्यशाला में संत ज्ञानेश्वर स्कूल के लव जै, शिवेश सिंह, राघेंद्र चंद्राकर, वेदांत साहू, रुपेश साहू जैसे अनेक बच्चे शामिल हुए। बच्चों ने बस्तर की संस्कृति को दर्शाती सुंदर पेटिंग भी बनाई।