रायपुर – श्री सम्मेद शिखरजी बचाओ आंदोलन के नेतृत्वकर्ता विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष श्री संजय जैन से संगठन के विश्वास नगर मुख्य कार्यालय में बहुजन समाज पार्टी, आगरा मंडल प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता श्री सतेंद्र जैन सौली से जैन समाज की सामाजिक,धार्मिक सुरक्षा एवं राजनीतिक भागीदारी पर विस्तार से चर्चा हुई । लगभग 2 घंटे चली बातचीत में श्री संजय जैन ने कहा कि पिछले चार-पांच वर्ष में जिस तरह से जैन तीर्थ और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है ऐसा कभी नहीं देखने को मिला है जैन अल्पसंख्यक समुदाय की धार्मिक सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है जो ठीक से नहीं निभाई जा रही है।ऐसी स्थिति में जैन समाज के प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि संगठित होकर सामाजिक धार्मिक सुरक्षा एवं राजनीतिक भागीदारी को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करें।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बसपा आगरा मंडल प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र जैन सौली ने कहा कि जैन तीर्थ श्री गिरनार जी, श्री सम्मेद शिखर जी, मंदारगिरी, खजुराहो और खारवेल की गुफाओं सहित अनेको जैन तीर्थों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है जिसे जैन समाज बहुत आहत है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इसके लिए श्री संजय जैन ने जैन तीर्थो को बचाने के लिए अपना जीवन दाव पर लगाया है और निरंतर संघर्ष कर रहे हैं इसलिए जैन समाज को भी तन मन धन से उनका सहयोग करना चाहिए । इस मौके पर विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री यश जैन राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री मयंक जैन तथा सामाजिक एवं धार्मिक सुरक्षा कार्यकर्ता प्रिया जैन श्री मोंटी जैन श्री मोहन जैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।