Home छत्तीसगढ़ धरसींवा से चुनाव लड़ेंगे अनुज शर्मा

धरसींवा से चुनाव लड़ेंगे अनुज शर्मा

101
0
  • फिल्मी दुनिया के सितारे हैं शर्मा
  • इसी साल बीजेपी में हुए थे शामिल
  • भाटापारा के रहने वाले हैं अनुज शर्मा

रायपुर – छत्तीसगढ़ सिनेमा के सितारे अनुज शर्मा को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है। बीजेपी ने अनुज शर्मा को धरसींवा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। अनुज शर्मा ने बीते दिनों भाजपा की सदस्यता ली थी। छत्तीसगढ़ संगीत और कलाकारी के लिए प्रदेश में चर्चित अनुज राजनीति में किस्मत आजमाने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़िया फिल्मों के सुपरस्टार अनुज शर्मा भाटापारा के रहने वाले है। 15 मई, 1976 को जन्में अनुज एक मध्यवर्गीय परिवार से आते हैं। अनुज के पिता का नाम टेकेन लाल शर्मा था। अनुज अपने 4 भाईयो में सबस छोटे भाई है। भाटापारा से स्कूल के दिनों में ही अनुज सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करते। 7वीं कक्षा में अनुज को पहली बार ऑल इंडिया रेडियो में गाने का मौका मिला था। बाद में पिता की मौत के बाद अनुज भाटापारा छोड़‌कर रायपुर आ गए और रायपुर से ही अपने आगे के कैरियर की‌ शुरुआत करने लगे।

  • घूम-घूमकर करके थे सर्वे का काम

रायपुर आने के बाद अनुज शर्मा ने रविशंकर विश्वविद्यालय से एमए इतिहास की पढाई की। इस दौरान वो पूरे रायपुर में घूम-घूम कर समाचार पत्रों के लिए सर्वे का काम किया करते थे। पढ़ाई पूरी करने के साथ ही परिवार का सपोर्ट करने लिए एक शो रूम में सेल्समैन के रूप में काम किया करते थे। अनुज ने कई बार यह कहा कि फिल्म जगत और गायकी में आना उनके लिए एक कहानी से कम नहीं है‌। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के डायरेक्टर सतीश जैन ने अनुज को फिल्मों की दुनिया में लेकर आए।