Home छत्तीसगढ़ भविष्य मेरी मुट्ठी में  ट्रेनर सीए चेतन तारवानी आज ट्रेनिंग देंगे 7000...

भविष्य मेरी मुट्ठी में  ट्रेनर सीए चेतन तारवानी आज ट्रेनिंग देंगे 7000 स्टूडेंट्स एवं पैरेंट्स को

67
0

रायपुर – लक्ष्य को पाने के लिए तन मन धन लगा दिया जाए तो कुंडली के फैसले  भी बदल जाते हैं।अगर विद्यार्थी अपने कैरियर के लिए  सही समय पर सही निर्णय  लेते है तो  वे अपना मनचाहा भविष्य बना सकते है।अगर बच्चो में अपनी मंजिल पाने की सच्ची चाह और राह हो तो निश्चय ही भविष्य उनकी मुट्ठी में है। ऐसे  ही बच्चों के होसलाफसाई  बढ़ाने एक  बहुउद्दाशीय मोटिवेशनल प्रोग्राम  करने जा रहे है भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष वा प्राइम नेशनल ट्रेनर श्री चेतन तारवानी जी।इस कार्यक्रम में 7000 स्टूडेंट्स रायपुर के हर छोटे बड़े स्कूल वा महाविद्यालय तथा कोचिंग सेंटर से अपने पालकों के साथ उपस्थित होंगे।जिसमे उनके कैरियर के लिए मार्गदर्शन,परीक्षा के तनाव,भ्रम से बचने के आसान उपाय मोटिवेशनल अंदाज में बताएंगे साथ ही उन्हें किन बातों में परिवर्तन की जरूरत है उसके लिए प्रेरित करेंगे।यह प्रोग्राम सुहिणी सोच संस्था भारतीय सिंधी भाषा विकास परिषद भारतीय सिंधू सभा एवं जे सी आई रायपुर मेट्रो के संयुक्त तत्वावधान से आयोजित किया जा रहा है । यह वृहद कार्यक्रम  आज  7 अक्टुबर को सुबह 10 से 1बजे तक इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा,रायपुर में आयोजित हो रहा है । इस कार्यक्रम में  राष्ट्रीय एवम प्रदेश स्तरीय राजनैतिक सामाजिक एवं संत जन अतिथि के रूप मे आमंत्रित किए जायेंगे ।इस कार्यक्रम में जिन स्कूलों में बस सुविधा नही है उनके लिए बस की व्यवस्था संस्था की तरफ से की गई है।प्रोग्राम में बच्चों को एक किट भी प्रदान  की जाएगी जिसमे एक कॉपी ,पेन ,पानी की बॉटल वा बिस्कुट, नमकीन  आदि होगा।इसके अलावा डॉ . की टीम भी उपस्तिथ रहेगी प्राथमिक उपचार के लिए इस संस्था की फाउंडर मनीषा तारवानी अध्यक्ष करिश्मा कमलानी एवं सचिव दीक्षा बुधवानी है तथा कार्यक्रम की निर्देशक विद्या गंगवानी है। इस प्रोग्राम में  एंट्री पास निःशुल्क है । इस प्रोग्राम की जानकारी संस्था की मीडिया प्रभारी आरती मयानी ने दी ।