- श्री रावतपुरा सरकार विवि परिसर में लोगों ने केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जाना
- एनवायकेएस के युवा उत्सव में जुटे प्रदेश के हर विकासखंड के युवाओं ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
- चित्र प्रदर्शनी में पहुंच राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने किया हौसला आफजाई
रायपुर – भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय परिसर में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नौ साल के तहत केंद्र सरकार की विगत 9 वर्ष की उपलब्धियों पर भव्य दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 05-06 अक्टूबर को किया गया। प्रदर्शनी को देखने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवायकेएस) द्वारा आयोजित युवा उत्सव के लिए आए प्रदेश के सभी प्रखंडों के युवा व विश्वविद्यालय के विद्यार्थी जुटे। इस संबंध में प्रदर्शनी के आयोजक सीबीसी रायपुर के कार्यालय प्रमुख शैलेष फाये ने बताया कि प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की 10 प्रमुख उपलब्धियों जैसे स्वच्छ भारत अभियान, नल-जल योजना, पीएम स्वनिधि, आयुष्मान भारत, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, सर्जिकल स्ट्राइक, गरीब कल्याण योजना, उज्ज्वला योजना, स्टैंड अप इंडिया आदि को 56 पैनल्स के जरिए दर्शाया गया है। इसी स्थान पर विभाजन की विभीषिका को भी प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है । उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी स्थल पर शुक्रवार को राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय का आगमन हुआ। सांसद ने प्रदर्शनी के लिए सीबीसी के प्रयासों की सराहना की । सांसद संतोष पांडेय ने शुक्रवार को प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विगत नौ वर्षों में देश के कल्याण के लिए सार्थक प्रयास किए गए हैं। प्रदर्शनी में सभी विषयों को आकर्षक तरीके से प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने युवा उत्सव में आए प्रदेश भर के युवाओं से प्रदर्शनी देखने व योजनाओं के बारे में जानकारी लेने की अपील की। उन्होंने विभाजन की विभीषिका संबंधी प्रदर्शनी का विशेष तौर पर उल्लेख किया। सांसद ने कहा कि युवाओं को महसूस करना चाहिए कि देश की आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने किस प्रकार योगदान दिया। हमें इसकी अहमियत को समझना होगा । श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए सीबीसी को धन्यवाद कहा । उन्होंने कहा कि युवा उत्सव में पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों की सहभागिता है। सभी प्रदर्शनी को देख कर प्रदेश के कोने-कोने में केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने का कार्य करेंगे । एनवायकेएस के राज्य निदेशक श्रीकांत पांडेय ने प्रदर्शनी के आयोजन के लिए सीबीसी को धन्यवाद दिया।
- गीत-संगीत से जागरूकता प्रसार
चित्र प्रदर्शनी के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत कलाकारों द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के माध्यम से युवा उत्सव में आए युवाओं को केंद्र सरकार की योजनाओं में बारे में बताया।
- सेल्फी लेते रहे युवा
प्रदर्शनी स्थल पर केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों से संबंधित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट आउट के साथ सेल्फी बूथ लगाया गया था। सेल्फी बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ सेल्फी लेन के लिए खासा उत्साह दिखा।