Home छत्तीसगढ़ हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की याद में एसआरयू में राष्ट्रीय खेल...

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की याद में एसआरयू में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया

32
0

रायपुर – भारत के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ियों में से एक मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर 29 अगस्त को श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया । यह दिन एथलीटों की उपलब्धियों का सम्मान करने और जश्न मनाने के लिए एक मंच के रूप में मनाया जाता  है, इसलिए विश्वविद्यालय के प्रशासन ने नए और आगे बढ़ने वाले छात्रों सहित खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के पहलुओं में छात्रों की छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने और उन्हें राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय मंच के लिए तैयार करने का प्रयास करने का निर्णय लिया । उत्सव की शुरुआत श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अनंत  विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस की मशाल जलाकर की गई, जिसके बाद एनसीसी कैडेट राष्ट्रीय ध्वज के साथ मशाल लेकर आए और खेल दिवस के सभी प्रतिभागियों के साथ खेल मैदान में मार्च किया । इसके पश्चात महाराज जी ने प्रतिभागियों और छात्रों को खेल के प्रति प्रेरित करने के लिए वॉली-बॉल के कुछ शॉट भी खेले, फिर प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल मैदान में अपनी टीम के सदस्यों के साथ मैच शुरू किया ।

विश्वविद्यालय के छात्रों में खेल और शारीरिक गतिविधियों की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए वॉली-बॉल, बास्केट-बॉल, कबड्डी और खो-खो सहित खेल गतिविधियाँ होती हैं जिनमें क्रमशः 8 टीम, 4 टीम, 6 टीम और 4 टीम ने भाग लिया । वॉली-बॉल की विजेता टीम आर्ट्स, बास्केट-बॉल की विजेता टीम फार्मेसी, जबकि कबड्डी में बीपीईएस (आर्ट्स) की टीम विजेता रही। आज की खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा । छात्रों के उत्साह को बढ़ाने के लिए, प्रति कुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति  प्रोफेसर एस.के. सिंह और विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सौरभ के. शर्मा ने भी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों की उनकी क्षमता को निखारने के लिए सराहना की ।