आज भगवान पार्श्वनाथ के निर्वाण महोत्सव पर जिनालय में उमड़ेगा श्रद्धा. भक्ति और आस्था का सैलाब
भोपाल – राजधानी के मंदिरों में २२ वे वें तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान* का *जन्म व तप कल्याणक पर्व श्रद्धा भक्ति भाव के साथ मनाया गया मंदिरों में भगवान नेमिनाथ का अभिषेक विशेष पूजा अर्चना के साथ विधि विधान से अनुष्ठान हुए आज 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण कल्याणक मनाया जाएगा पंचशील नगर जैन मंदिर मैं आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के शिष्य मुनि श्री आराध्य सागर महाराज मुनि श्री सुहित सागर महाराज के सानिध्य में भगवान नेमिनाथ 24 तीर्थंकर स्वामी की प्रतिमाओं का अभिषेक मंत्र उच्चारित शांति धारा के साथ अनुष्ठान हुए समाज के प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया यहां मुनि श्री आराध्य सागर महाराज 505 दिनों मैं 434 जिनकी कठिन उपवास की साधना कर रहे हैं और इसके साथ ही प्रतिदिन जिनेंद्र भक्ति गुरु वंदना प्रतिक्रमण सामायिक और नवकार महामंत्र की जाप के माध्यम से धार्मिक क्रिया के माध्यम से चातुर्मास की साधना कर रहे हैं आशीर्वचन में आराध्य सागर महाराज ने कहा
तीर्थंकरों के जीवन की ऐसी घटना जो अन्य जीवों के कल्याण का आधार बनती हैं कल्याणक कहलाते हैं। वर्तमान में साक्षात में तो भगवान के कल्याणक देख पाना संभव नहीं अतः कल्याण पर्वों के शुभ अवसर पर भगवान की भक्ति, पूजन आदि द्वारा पुण्योपार्जन करना चाहिए। शहर के नंदीश्वर जिनालय मैं भी मूलनायक भगवान नेमिनाथ का अभिषेक कर अनुष्ठान किए यहां आकर्षक पालना सजाकर पालना झूलावन की क्रियाएं में हुई रात्रि में संगीत मय आरती के साथ नंदीश्वर पाठशाला के बच्चों ने विशेष प्रस्तुति दी इसके साथ ही शहर के टी टी नगर मंगलवारा अशोका गार्डन शंकराचार्य नगर पिपलानी सिद्धार्थ लेक सिटी अयोध्या नगर अहिंसा विहार बैरागढ़ जहांगीराबाद सहित सभी मंदिरों में भगवान नेमिनाथ के जन्म और तप कल्याणक के अवसर पर विशेष अनुष्ठान हुए प्रवक्ता अंशुल जैन के अनुसार आज तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक मंदिरों में मनाया जाएगा मोक्ष सप्तमी के दिवस के रूप में श्रद्धालु प्रभु पार्श्वनाथ की विशेष पूजा अर्चना के साथ श्री पार्श्वनाथ विधान करेंगे समाज की महिलाएं और यूवतिया निर्जल उपवास कर प्रभु की विशेष आराधना करेंगी