Home छत्तीसगढ़ एटी ग्रुप के डायरेक्टर सीए अक्षय बरडिया को इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो...

एटी ग्रुप के डायरेक्टर सीए अक्षय बरडिया को इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो में अंडर 40 इमर्जिंग लीडर ऑफ जीएनजे इंडस्ट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया

44
0

रायपुर – मुंबई में हुए इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो में रायपुर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अनोपचंद तिलोकचंद ज्वैलर्स के डायरेक्टर सीए अक्षय बरडिया को अंडर 40 यंग अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड वर्ल्ड के सबसे बड़े एग्जिबिशन में प्रदान किया गया। यहां 80 से अधिक देश के लोग ज्वैलरी की खरीदी करने जुटे। जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसलिंग (जीजेईपीसी) आईआईजेएस के माध्यम से अंतराष्ट्रीय खरीददारों को भारतीय आभूषण निर्माताओं के उत्पाद,डिजाइन और मांग का पता लगाने के लिए एक बड़ा मंच  प्रदान करता है। इस उपलब्धि पर अक्षय बरडिया ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म ज्वैलरी निर्माताओं और खासकर युवा व्यवसायियों के लिए बड़ा अवसर रहा। मेरा यही कहना है कि युवाओं को आगे आकर नई क्रिएटिविटी और नई सोच के साथ बढ़ना चाहिए। एटी ग्रुप आज इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। हमारी रायपुर के साथ कलकत्ता और मुंबई में भी ब्रांच है। जहां हम मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में ट्रेंडसेटिंग,बाजार और डिमांड के अनुरूप नई सोच और नए आइडियाज,इंटरनेशनल मशीनरी से कार्य कर जूलरी मेकिंग कर रहे हैं। आईआईजेस प्रीमियर 2023 में अंतरराष्ट्रीय खरीददारों को भारतीय निर्माताओं के उत्पाद और डिजाइन काफी पसंद आई।